अगर आपने भी यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन किया है और अपने फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने आज यानी 10 नवंबर 2025 को यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2025 के आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो खोल दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं, वे सभी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि बदलाव करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2025, रात 11:50 बजे तक है। अतिरिक्त शुल्क (यदि लागू हो) संबंधित उम्मीदवार द्वारा केवल क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
किन फील्ड्स में सुधार कर सकते हैं और किन फील्ड्स में नहीं?
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार जन्मतिथि, श्रेणी, पिता का नाम और माता के नाम में बदलाव कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को नाम, लिंग, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी और पत्राचार पता, या परीक्षा शहर में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी।
कैसे करें सुधार
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध UGC NET दिसंबर परीक्षा 2025 सुधार विंडो लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने आपका आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा।
- अब आवेदन पत्र की जांच करें और परिवर्तन करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देशभर में 31 दिसंबर से 7 जनवरी, 2026 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा आयोजित करेगी। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
महिला आरक्षण लागू करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, केंद्र सरकार को दिया नोटिस