JEE Main 2026: अगर आपने जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे, तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। जेईई मेन 2026 जनवरी सेशन परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। बता दें कि एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप को जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, एग्जाम सिटी स्लिप को संभवत: जनवरी 2026 के पहले वीक में जारी किया जा सकता है। वहीं, एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
कैसे कर सकेंगे चेक व डाउनलोड
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवीरों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर जेईई मेन 2026 सेशन 1 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने प्रवेश पत्र खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
JEE Main प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और दूसरी जानकारी होगी। जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 13 भाषाओं में देश के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा।
बता दें कि जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर तक चली थी। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो 2 दिसंबर 2025 को बंद कर दी गई थी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-