Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. MDS की पढ़ाई के लिए देश के बेस्ट डेंटल कॉलेज कौन से हैं? देखें टॉप 20 की लिस्ट

MDS की पढ़ाई के लिए देश के बेस्ट डेंटल कॉलेज कौन से हैं? देखें टॉप 20 की लिस्ट

अगर आप MDS करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। आइए इस खबर के जरिए देश के टॉप 20 डेंटल कॉलेजेस को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 08, 2025 02:47 pm IST, Updated : Jul 08, 2025 02:48 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

अगर आपने डेंटल में अपनी बैचलर की डिग्री(BDS) कंप्लीट कर ली है और MDS करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। यदि आप MDS करने की ख्वाइश रखते हैं तो क्या आपको इसके लिए देश के बेस्ट डेंटल कॉलेज पता हैं। अगर आप इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम आपको देश के टॉप 20 डेंटल कॉलेज के बारे में बताएंगे। जानकारी दे दें कि देश के टॉप 20 डेंटल कॉलेजेस की सूची में पहले नंबर पर सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेस, चेन्नई है। बाकी सभी टॉप 19 डेंटल संस्थानों को आप निम्नवत लिस्ट के माध्यम से जान सकते हैं। 

देश के टॉप 20 डेंटल कॉलेज  

  1. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई- रैंक 1 (AIR)
  2. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल- रैंक 2 (AIR)
  3. मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज,दिल्ली- रैंक 3 (AIR)
  4. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ- रैंक 4 (AIR)
  5. डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ पुणे- रैंक 5 (AIR)
  6. ए.बी. शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु- रैंक 6 (AIR)
  7. एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई- रैंक 7 (AIR)
  8. जामिया मिल्लिया इस्लामिया , दिल्ली- रैंक 8 (AIR)
  9. शिक्षा `ओ` अनुसंधान, भुवनेश्वर- रैंक 9 (AIR)
  10. श्री रामचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई- रैंक 10 (AIR)
  11. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलूरु- रैंक 11 (AIR)
  12. जेएसएस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मैसूर- रैंक 12 (AIR)
  13. मीनाक्षी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई- रैंक 13 (AIR)
  14. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर- रैंक 14 (AIR)
  15. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर- रैंक 15 (AIR)
  16. एम.एस. रामैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, बेंगलुरु- रैंक 16 (AIR)
  17. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी- रैंक 17 (AIR)
  18. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी- रैंक 18 (AIR)
  19. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, बेंगलुरु- रैंक 19 (AIR)
  20. डॉ. एम.जी.आर. एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई- रैंक 20 (AIR)

उक्त रैंकिंग को NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार बताया गया है। 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement