Wednesday, May 08, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राष्ट्रीय जनता दल ने 4 विधायक सहित 14 नेताओं को पार्टी से निकाला

राष्ट्रीय जनता दल ने 4 विधायक सहित 14 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन नेताओं के ऊपर कार्रवाई की गई है।इन नेताओं को राजद से 6 साल के लिये निष्काषित किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 23, 2020 21:10 IST
Bihar assembly elections: Rashtriya Janata Dal expelled 14 leaders including 4 MLAs from the party- India TV Hindi
Image Source : PTI Bihar assembly elections: Rashtriya Janata Dal expelled 14 leaders including 4 MLAs from the party

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने 4 विधायक सहित 14 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन नेताओं के ऊपर कार्रवाई की गई है।इन नेताओं को राजद से 6 साल के लिये निष्काषित किया गया है। पूर्वी चंपारण के विधायक राजेश कुमार, सहरसा के विधायक जफर आलम, गोपालगंज के एमएलए मो नेमतुल्लाह और मुजफ्फरपुर से विधायक सुरेंद्र रॉय को निकाला गया है। पूर्वी चंपारण के केसरिया से राजद विधायक को टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस वजह से उन्हें आज पार्टी से निकाल दिया गया। 

गोपलगंज के बरौली से राजद विधायक नेमतुल्लाह ने पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। वे चुनाव नही लड़ रहे। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से राजद विधायक जफर आलम पप्पू यादव की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर के औराई से सुरेंद्र राय निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

लॉकडाउन में पैदल चलने वाले मजदूरों की बात गोल कर गए प्रधानमंत्री: कांग्रेस 

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में ‘अनियोजित लॉकडाउन’ के समय पैदल चल कर घर पहुंचने वाले मजूदरों की बात गोल कर गए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मोदी जी, मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन में हज़ारों किलोमीटर पैदल चल कर बिहार आए प्रवासी मज़दूरों की बात गोल कर गए। पांव में छाले, भूखे प्यासे। आपकी सरकार से लठियां खाई अलग से।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘जुमला फेंक कर सोचते हैं, सब पाप धूल गए। मजदूर और बिहार सब याद रखेंगे।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली को रोहतास में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 370 और कृषि संबंधी तीन नये कानून पर कांग्रेस सहित विपक्ष के रुख की कड़ी आलोचना की और साथ ही साफ शब्दों में कहा कि देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा । प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, ‘‘देश, जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग देश के हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement