Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Chhattisgarh Election Results 2018: रमन सिंह ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, विधानसभा चुनाव में हार की ली नैतिक जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के सबसे मजबूत किलों में से एक छत्तीसगढ़ को फतह कर लिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 11, 2018 23:32 IST
Chhattisgarh Election Results- India TV Hindi
Chhattisgarh Election Results

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर भारी रूझान के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिंह ने कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी है। सिंह ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा प्रेषित कर दिया है। रमन सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 का जनदेश आ चुका है। इस जनादेश के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को, सभी अधिकारी, कर्मचारी और समाज के सभी वर्ग के लोगों को मैं धन्यवाद दूंगा कि शानदार मतदान में उन्होंने हिस्सा लिया। शांतिपूवर्क पूरी चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हुई।​

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है उसका हम सब सम्मान करते हैं। जनता जनार्दन ने कांग्रेस के पक्ष में समर्थन दिया। उसके लिए कांग्रेस को बधाई देता हूं और जनता से किए गए वादों को निभाने के लिए कांग्रेस पार्टी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं। जो वादा उन्होंने किया है, उसे निभाएं। सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार 15 वर्ष तक अवसर दिया और मुझे 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सेवा करने का अवसर मिला। इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। इसके लिए राज्य की ढाई करोड़ जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। जो सबसे अच्छा हो सकता था उसको करने का काम हमने किया और छत्तीसगढ़ के आम आदमी के जीवन में जो परिवर्तन किया जा सकता है, उन नीतियों को क्रियान्वित करने का अवसर मिला।

रमन सिंह ने कहा कि यह चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था। इसलिए इस हार की नैतिक जवाबदारी मैं स्वयं लेता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ मिलकर हम सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। 15 साल हमने काम किया, अब नई भूमिका में उतनी ही प्रखरता और मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करेंगे। सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का जितना प्रेम और समर्थन मिला, मैं जीवन भर काम करता रहूंगा तब भी मैं उस ऋण को नहीं चुका पाउंगा। रमन सिंह ने कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी। यह राज्य सरकार का चुनाव था। उसकी नीतियों और कार्यक्रम के आधार पर चुनाव लड़ा गया। यह दिल्ली का चुनाव नहीं था, वह चुनाव 2019 में होगा। लोकसभा चुनाव में इस चुनाव का असर नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को मतदान हुआ था। आज वोटों की गिनती में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement