Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. OBC वर्ग को आरक्षण की सुविधा BSP ने ही दिलवाई: बसपा प्रमुख मायावती

OBC वर्ग को आरक्षण की सुविधा BSP ने ही दिलवाई: बसपा प्रमुख मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण सुविधा बसपा ने ही दिलवाई थी, क्योंकि इसके लिये बसपा ने ही पूरे देश में आंदोलन किया था, जिसे वीपी सिंह सरकार ने पारित किया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 23, 2018 10:01 pm IST, Updated : Nov 23, 2018 10:16 pm IST
Mayawati- India TV Hindi
Mayawati

सिंगरौली (मप्र): बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण सुविधा बसपा ने ही दिलवाई थी, क्योंकि इसके लिये बसपा ने ही पूरे देश में आंदोलन किया था, जिसे वीपी सिंह सरकार ने पारित किया था। मायावती ने बिजौली एनसीएल ग्राउंड पर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओबीसी समाज के लोगों को आरक्षण देने, मंडल कमीशन लागू करने के लिये बसपा ने पूरे देश में आंदोलन किया था, जिसे वीपी सिंह सरकार ने पास किया। कांग्रेस जहां इस मंडल कमीशन के खिलाफ थी तो वहीं वीपी सिंह सरकार का बाहर से समर्थन कर रही भाजपा ने भी विरोध करते हुए समर्थन वापस ले लिया था। 

ये दोनों पार्टियां एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं उक्त समाज के लोगों के लिए बने कानूनों को भी इन दोनों दलों ने प्रभावहीन बनाने का काम किया है। मायावती ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी के साथ ऊंची जाति के गरीब परिवारों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिये। उन्होंने केन्द्र की भाजपानीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के साथ रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान हैं। 

उन्होने देश की कमजोर अर्थव्यवस्था के लिये नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया। बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस व भाजपा पूंजीपतियों व धन्नासेठों की आर्थिक मदद से सत्ता में आती हैं और यह केवल उनका भला करने की नीति तैयार करती है। इनकी नीतियों का लाभ आज भी सर्वसमाज के लोगों को नहीं मिलता है। मायावती ने दावा किया कि पूरे देश में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से चलती है और बसपा की सरकार आयी तो बिना किसी दबाव के सर्वसमाज के कल्याण के लिए काम करेगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement