Friday, April 26, 2024
Advertisement

असम: बीजेपी नेता की गाड़ी में EVM रखने के मामले में 4 अधिकारियों को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड, फिर वोटिंग का आदेश

हालांकि चुनाव आयोग की जांच में EVM और VVPAT सील बंद पाया गया है। जांच में पता चला है कि चुनाव के बाद पोलिंग पार्टी जिस गाड़ी में EVM लेकर निकली थी वो रास्ते मे खराब हो गयी थी, इसलिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया था।

Bhaskar Mishra Written by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Updated on: April 02, 2021 12:34 IST
कांग्रेस महासचिव...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने EVM को BJP नेता की गाड़ी में भेजने पर सवाल उठाए थे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने असम में उन चुनाव अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता की गाड़ी में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन रख दी थी। चुनाव आयोग ने इस मामले में 4 चुनाव अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है और जिस जगह पर वोटिंग के लिए वोटिंग मशीन का इस्तेमाल हुआ था वहां पर फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के ट्रांसपोर्ट प्रोटोकाल के उलंघन का मामला माना है और उसी को ध्यान में रखते हुए 4 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।

हालांकि चुनाव आयोग की जांच में EVM और VVPAT सील बंद पाया गया है। जांच में पता चला है कि चुनाव के बाद पोलिंग पार्टी जिस गाड़ी में EVM लेकर निकली थी वो रास्ते मे खराब हो गयी थी, इसलिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया था। लेकिन जांच में यह भी पता चला कि जिस नई गाड़ी में EVM को भेजा गया था वह गाड़ी BJP कैंडिडेट की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है।

असम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो असम के पथरकंडी का बताया जा रहा है जहां सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में ईवीएम मिली है। इस कार का नंबर AS10 B 0022 है। सोशल मीडिया पर कार में ईवीएम मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये कार पथरकंडी के विधायक और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। प्रियंका ने बीजेपी नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने का दावा करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''हर बार प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम ले जाने के वीडियो सामने आते हैं। ताज्जुब की बात नहीं कि इनमें कुछ चीजें कॉमन होती हैं। निजी गाड़ियां बीजेपी उम्मीदवारों और उनके सहयोगियों की होती हैं। वीडियो को महज घटना बताकर खारिज कर दिया जाता है..सच ये है कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इनके बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए और सभी राष्ट्रीय पार्टियों को ईवीएम के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करना चाहिए।''

बीजेपी कैंडिडेट की कार पर बवाल छिड़ा है। इसी बीच चुनाव आयोग के सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है। चुनाव आयोग का दावा है कि जिस गाड़ी से ईवीएम ले जाई जा रही थी वो रास्ते में खराब हो गई थी इसके बाद अधिकारियों ने रास्ते में एक गाड़ी से लिफ्ट मांगी और बाद में पता चला कि जिस गाड़ी में लिफ्ट ली गई वो बीजेपी कैंडिडेट की है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement