Saturday, May 11, 2024
Advertisement

कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बुरी हार, 10 में से सात पर कांग्रेस जीती

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य में बीजेपी को नगर निकाय चुनाव में करारी मात मिली है। जिन 10 स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे, उनमें से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 01, 2021 10:00 IST
कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बुरी हार, 10 में से सात पर कांग्रेस जीती- India TV Hindi
Image Source : FILE कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बुरी हार, 10 में से सात पर कांग्रेस जीती

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राज्य में बीजेपी को नगर निकाय चुनाव में करारी मात मिली है। जिन 10 स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे, उनमें से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली है। बीजेपी को सिर्फ एक जगह जीत मिली है। वहीं निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कर्नाटक कांग्रेस में खुशी का माहौल है।  कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इस जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।

कांग्रेस की इस जीत पर डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया, '10 शहरी निकायों में हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बीजेपी सिर्फ एक पर जीती है। कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताने और बीजेपी को उसके कुशासन पर सजा देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों को धनयवाद देता हूं। कुल मिलाकर कांग्रेस ने 119 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 56 और जेडी(एस) ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है।'

वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है। हम इस मुश्किल वक्त में जनता की सेवा के प्रति अपने समर्पण के लिए कटिबद्ध हैं। मैं कर्नाटक में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करता हूं कि किसी भी तरह का जश्न ना मनाएं। यह नेशनल हेल्थ इमरजेंसी का दौर है और इसमें अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए जनता की मदद में जुटे रहें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement