Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. PM मोदी बोले- 'न 26/11 को भूलेंगे और न ही उसके गुनाहगारों को, हम मौके की तलाश में हैं'

PM मोदी बोले- 'न 26/11 को भूलेंगे और न ही उसके गुनाहगारों को, हम मौके की तलाश में हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले 26/11 के आतंकी हमलों के समय कांग्रेस राजस्थान में चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर ‘राजदरबारी, रागदरबारी’ कहते हुए तंज भी कसा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 26, 2018 07:15 pm IST, Updated : Nov 30, 2018 11:16 am IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

भीलवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26/11 आतंकवादी हमले के लिए परोक्ष रूप से पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि हिंदुस्तान न 26/11 को भूलेगा और न ही उसके गुनाहगारों को। उन्होंने कहा,‘‘हम मौके की तलाश में हैं।’’ आतंकवाद व नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दस साल पहले 26/11 के आतंकी हमलों के समय कांग्रेस राजस्थान में चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर ‘राजदरबारी, रागदरबारी’ कहते हुए तंज भी कसा।

मोदी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान कभी भी 26/11 को भूलेगा नहीं और 26/11 के गुनहगारों को भी। हम मौके की तलाश में हैं। कानून अपना काम करता रहेगा, मैं देशवासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाता हूं।’’ हालांकि प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस मौके की बात कर रहे हैं।

भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के समय चुनाव जीतने का खेल, खेलने में लगी कांग्रेस देशभक्ति के पाठ पढ़ाती थी। लेकिन जब मेरे देश की सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया तो कांग्रेस ने सवाल उठाया कि वीडियो दिखाओ सर्जिकल स्ट्राइक हुआ कि नहीं। मोदी ने कहा, ‘‘हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी है कि आज आतंकवादियों को कश्मीर की धरती के बाहर निकलना महंगा पड़ रहा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस के नेता सेना के जवानों को मौत के घाट उतारने वाले माओवादियों को क्रांतिकारी होने के सर्टिफिकेट दे रहे हैं। हमने माओवाद को भी उसी की भाषा में जवाब दिया है, आतंकवाद को भी उसी की भाषा में जवाब दिया है। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता।’’

मोदी ने ‘संविधान दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि आज का दिन एक तरह से सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के हक का दिवस है। आज का दिवस दलित, पीड़ित, शोषित व वंचितों के गर्व का दिवस है। संविधान निर्माण में बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर के योगदान को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने तो समाज के भेदभाव को समाप्त करने का रास्ता दिखाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान में भी सबको समान अधिकार मिले, न्याय मिले इसका रास्ता दिखाया गया लेकिन ‘‘यह कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, नामदार व नामदार के चेले पूछ रहे हैं कि मोदी की जात क्या है?

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित दिख रहे मोदी ने कहा, ‘‘इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाके रहेंगे, विकास की यात्रा को और नयी ताकत देंगे और नई गति देंगे। और राजस्थान में नया इतिहास लिखने का काम राजस्थान की धरती करेगी इसका मुझको विश्वास है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मोदी हिसाब मांगता है और मोदी हिसाब देता भी है। पल,पल और पाई पाई का हिसाब देता है।'’

अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमने बैंकों के दरवाजे हर हिंदुस्तानी के लिए खोले, आज हर हिंदुस्तानी का बैंक में खाता है।’’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement