Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. बिग बॉस 19: पवन सिंह पर नहीं हुआ धमकी का असर, लॉरेंस बिश्नोई की चेतावनी के बाद भी शो में जमाया रंग

बिग बॉस 19: पवन सिंह पर नहीं हुआ धमकी का असर, लॉरेंस बिश्नोई की चेतावनी के बाद भी शो में जमाया रंग

पवन सिंह को बिग बॉस 19 में जाने को लेकर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने भोजपुरी स्टार को चेतावनी दी कि अगर वह शो में जाते हैं तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन, इस धमकी के बाद भी पवन सिंह बिग बॉस फिनाले में दिखाई दिए।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 07, 2025 10:41 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 10:41 pm IST
pawan singh- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB JIOHOTSTAR बिग बॉस 19 के स्टेज पर पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और BJP नेता पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बिग बॉस 19 में शामिल ना होने को लेकर धमकी मिली थी। पवन सिंह को एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में शामिल ना हों, अगर वह इस बात को नहीं मानेंगे तो उनका अंजाम बुरा होगा और वह आगे चलकर इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन, पावर स्टार पर बिश्नोई गैंग की इस धमकी का कोई असर नहीं हुआ  और वह शो का हिस्सा बने।

नीलम गिरी के साथ किया डांस

शो में पहुंचे पवन सिंह ने शो के कंटेस्टेंट्स और पूर्व कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती की और कई से एक्टिंग भी कराई। इसके बाद उन्होंने शो की पूर्व कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी, जिसे देखने के बाद घरवाले भी झूम उठे। वहीं जाते-जाते पवन सिंह के जाने से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक जीत की रेस से बाहर भी हो गया और वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक रहे, जो जीत के इतने नजदीक आकर ट्रॉफी से दूर रह गए।

बिग बॉस का फाइनल आज

मालूम हो कि आज यानी 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फाइनल है, जिसमें बिग बॉस सीजन 19 को इसका विनर मिल जाएगा। बिग बॉस 19 के इस फाइनल इवेंट में पावरस्टार पवन सिंह भी शामिल हुए। हालांकि, शो के ऑन एयर होने से कुछ घंटे पहले ही खबर आई कि भोजपुरी सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से शो में शामिल ना होने की चेतावनी मिली है। इस खबर के बाहर आने के बाद पावर स्टार के फैंस निराश हो गए और उन्हें शो में देखने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन, जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचे, उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बड़ी रकम की डिमांड की

पवन सिंह की टीम के अनुसार, पवन सिंह को फिनाले से पहले धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उन्हें शो में ना जाने की चेतावनी दी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर वह इवेंट में शामिल हुए तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। टीम ने कहा, 'पवन सिंह की टीम ने सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट किया और पुलिस ने नंबर की जांच शुरू कर दी है और उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है।' पुलिस ने कॉलर का नंबर तुरंत जांच शुरू कर दी। CDRs (कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स) के जरिए लोकेशन, नेटवर्क और कॉल डिटेल्स का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बेटे अभिषेक ने जब ऐश्वर्या राय को किया प्रपोज, अमिताभ बच्चन ने होने वाली बहू से पूछा था ये सवाल

फैंस ने ढूंढ निकाली 'धुरंधर' के जमील जमाली की रियल बेटी, ग्लैमर में सारा अर्जुन से नहीं कम, करती हैं ये काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bhojpuri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement