भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और BJP नेता पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बिग बॉस 19 में शामिल ना होने को लेकर धमकी मिली थी। पवन सिंह को एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में शामिल ना हों, अगर वह इस बात को नहीं मानेंगे तो उनका अंजाम बुरा होगा और वह आगे चलकर इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन, पावर स्टार पर बिश्नोई गैंग की इस धमकी का कोई असर नहीं हुआ और वह शो का हिस्सा बने।
नीलम गिरी के साथ किया डांस
शो में पहुंचे पवन सिंह ने शो के कंटेस्टेंट्स और पूर्व कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती की और कई से एक्टिंग भी कराई। इसके बाद उन्होंने शो की पूर्व कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी, जिसे देखने के बाद घरवाले भी झूम उठे। वहीं जाते-जाते पवन सिंह के जाने से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक जीत की रेस से बाहर भी हो गया और वो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक रहे, जो जीत के इतने नजदीक आकर ट्रॉफी से दूर रह गए।
बिग बॉस का फाइनल आज
मालूम हो कि आज यानी 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फाइनल है, जिसमें बिग बॉस सीजन 19 को इसका विनर मिल जाएगा। बिग बॉस 19 के इस फाइनल इवेंट में पावरस्टार पवन सिंह भी शामिल हुए। हालांकि, शो के ऑन एयर होने से कुछ घंटे पहले ही खबर आई कि भोजपुरी सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से शो में शामिल ना होने की चेतावनी मिली है। इस खबर के बाहर आने के बाद पावर स्टार के फैंस निराश हो गए और उन्हें शो में देखने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन, जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचे, उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बड़ी रकम की डिमांड की
पवन सिंह की टीम के अनुसार, पवन सिंह को फिनाले से पहले धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उन्हें शो में ना जाने की चेतावनी दी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर वह इवेंट में शामिल हुए तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। टीम ने कहा, 'पवन सिंह की टीम ने सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट किया और पुलिस ने नंबर की जांच शुरू कर दी है और उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है।' पुलिस ने कॉलर का नंबर तुरंत जांच शुरू कर दी। CDRs (कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स) के जरिए लोकेशन, नेटवर्क और कॉल डिटेल्स का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः बेटे अभिषेक ने जब ऐश्वर्या राय को किया प्रपोज, अमिताभ बच्चन ने होने वाली बहू से पूछा था ये सवाल