Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान': अनोखे अंदाज में कलाकारों का इंट्रोडक्शन, आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'जीतेगा प्यार सहपरिवार!'

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान': अनोखे अंदाज में कलाकारों का इंट्रोडक्शन, आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'जीतेगा प्यार सहपरिवार!'

hubh Mangal Zyada Saavdhan अगले साल 13 मार्च को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 19, 2019 01:05 pm IST, Updated : Sep 19, 2019 01:08 pm IST
Shubh Mangal Zyada Saavdhan star cast introduction - India TV Hindi
Shubh Mangal Zyada Saavdhan star cast introduction 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म के सभी स्टार कास्ट से मिलवाया गया है। हालांकि, ये अंदाज काफी अनोखा है, क्योंकि इस एनिमेटेड वीडियो में एक छोटी-सी कहानी सुनाई गई है और कार्टून के रूप में सभी कैरेक्टर्स के बारे में भी बता दिया गया है।

आयुष्मान खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जीतेगा प्यार सहपरिवार!'

इस मूवी में आयुष्मान TVF फेम जीतेंद्र कुमार के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। 'बधाई हो' के बाद एक बार फिर से गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। इनके अलावा मानुश्री चड्ढा, सुनीता राजवर, मानवी गागरु, पंखुरी अवस्थी और नीरज सिंह भी अहम भूमिका निभाएंगे।

Shubh Mangal Zyaada Saavdhan फिल्म को हितेश केवाल्या ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।

ये फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी। बता दें कि इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' रिलीज हुई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

इस फिल्म के अलावा आयुष्मान खुराना 'बाला' में भी नज़र आएंगे। हाल ही में उनकी मूवी 'ड्रीम गर्ल' रिलीज हुई है। 

Also Read:

IIFA Awards 2019: 'चेन्नई एक्स्प्रेस' के वो पांच सीन, जिसके लिए दीपिका पादुकोण हैं अवॉर्ड की हकदार

IIFA Awards 2019 Winners List: बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्टर... पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement