नई दिल्लीः 'बजरंगी भाईजान' का नया गाना 'भर दो झोली मेरी' रिलीज हो गया है जो दबंग सलमान खान कि फिल्म में मुश्किलों और हालातों को बयां करता है।
छोटी लड़की हर्षाली जिसका घर पाकिस्तान में है, सलमान उसको छोड़ने के लिए कई मुश्किलों का सामना करते हुए दिख रहे हैं। काफी लंबे अंतराल के बाद संगीत की दुनिया में वापसी कर रहे अदनान सामी द्वारा गुनगुनाया गया यह गीत 'भर दो झोली मेरी' के बोल कौसर मुनिर ने लिखे हैं। गाने के बोल लोगों को बार-बार सुनने और गुनगुनाने के लिए मजबूर करते है।