Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भूपेन हजारिका के लिए भारत रत्न लेने को तैयार हुए उनके बेटे तेज हजारिका

भूपेन हजारिका के लिए भारत रत्न लेने को तैयार हुए उनके बेटे तेज हजारिका

दिवंगत सिंगर-कंपोजर भूपेन हजारिका को दिए गए भारत रत्न को लेने के लिए अब उनके बेटे तेज हजारिका तैयार हो गए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 15, 2019 08:26 pm IST, Updated : Feb 15, 2019 08:26 pm IST
Bhupen Hazarika’s son Tez agrees to receive Bharat Ratna on behalf of father - India TV Hindi
Bhupen Hazarika’s son Tez agrees to receive Bharat Ratna on behalf of father

दिवंगत सिंगर-कंपोजर भूपेन हजारिका को दिए गए भारत रत्न को लेने के लिए अब उनके बेटे तेज हजारिका तैयार हो गए हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा सम्मान लेने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान लेने में बहुत गर्व होगा।

तेज हजारिका ने न्यूयॉर्क में पीटीआई से कहा- ''भारत सरकार ने मुझे अपने पिता की ओर से भारत रत्न लेने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बहुत बलिदान दिया है और भारत को एकजुट बनाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। अब उन्हें उचित सम्मान से नवाजा जा रहा है।''

''अपने पिता के लिए यह सम्मान लेना मेरे और उनके फैंस और फॉलोअर्स के लिए गर्व की बात होगी। हमेशा की तरह, मैं अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने और अंधेरे में रोशनी की किरण लाने की कोशिश करूंगा।''

इस महीने की शुरुआत में तेज हजारिका ने अपने फेसबुक पर अपने पिता को मिले सम्मान पर पोस्ट लिखा था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। खबरें आने लगी थी कि उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध में यह सम्मान लेने से मना कर दिया है।

इस पर तेज ने कहा कि उनके कमेंट को गलत तरीके से लिया गया।

Also Read:

पुलवामा अटैक के बाद कंगना रनौत ने रद्द की 'मणिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी

वरुण-नताशा की शादी के लिए धवन परिवार तैयार, अंदर पढ़ें डिटेल्स

यश और रुही को मां के प्यार से दूर रखने पर करण जौहर ने दिया जवाब

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement