Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिग बॉस 14 : सिद्धार्थ शुक्ला ने 'चंपी' की परंपरा को कायम रखा

कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो के 14वें सीजन में सीनियर्स और फ्रेशर्स का एक नया कॉन्सेप्ट दिया गया है। शुक्ला दो अन्य पूर्व प्रतियोगी गौहर खान और हिना के साथ फ्रेशर्स का मार्गदर्शन करने के लिए तूफानी सीनियर्स के तौर पर पहुंचे हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 16, 2020 23:44 IST
Bigg Boss 14- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/COLORS TV बिग बॉस 14 : सिद्धार्थ शुक्ला ने 'चंपी' की परंपरा को कायम रखा

मुंबई: विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में तूफानी सीनियर के तौर पर पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में चंपी, या सिर की मालिश की परंपरा को कायम रखा है। शुक्ला पिछले सीजन यानी बिग बॉस 13 के विजेता भी हैं। पंजाबी गायक शहनाज गिल को अक्सर 13वें सीजन में सिद्धार्थ को 'चम्पी' देते देखा गया था। हालांकि, इस बार यह काम अभिनेत्री हिना खान करती दिखाई दी हैं, जो कि शुक्ला की तरह ही बिग बॉस के घर में एक तूफानी सीनियर के तौर पर पहुंची हैं। वह शो के दौरान शुक्ला को चंपी देने की औपचारिकता करती नजर आईं हैं।

कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो के 14वें सीजन में सीनियर्स और फ्रेशर्स का एक नया कॉन्सेप्ट दिया गया है। शुक्ला दो अन्य पूर्व प्रतियोगी गौहर खान और हिना के साथ फ्रेशर्स का मार्गदर्शन करने के लिए तूफानी सीनियर्स के तौर पर पहुंचे हैं।

फिलहाल चल रहे शो में अभिनेत्री रुबीना दिलाइक, उनके पति अभिनव शुक्ला, मॉडल शहजाद देओल, अभिनेत्री जैस्मीन भसीन और पाश्र्व गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को निष्कासन के लिए नामांकित किया गया है।

पंजाबी गायिका सारा गुरपाल इस सीजन में शो की पहली निष्काषित सदस्य बनीं हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement