मुंबई: अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके कलर्स चैनल के चर्चित धारावाहिक बिग बॉस 9 को दूसरा फाइनलिस्ट मिल गया है। प्रिंस नरुला के बाद अब प्रिया मलिक ने फिनाले टास्क को जीतकर फाइनल में एंट्री मारी है। खबरों के मुताबिक इमाम सिद्दीकी को घर में मौजूद सभी सदस्यों में से कोई 2 ऐसे प्रतिभागियों को चुनना था जिन्हें वह फिनाले में लेकर जाना चाहते हैं। उन्होंने प्रिया मलिक और ऋषभ सिन्हा को इसके लिए चुना। इसके बाद बिग बॉस ने घर में बाकी सभी प्रतिभागियों से कहा कि वह इन दोनों में से उस प्रतिभागी के लिए वोट करें जिसे वह फिनाले में देखना चाहते हैं और इसमे प्रिया को सबसे अधिक वोट मिले।
इसे भी पढ़े:- Bigg Boss 9: रोशेल और कीथ की होगी सगाई!
बिग बॉस के शो में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेसटेंट फिनाले तक पहुंचा है। हमें भी ऐसा लगता है कि प्रिया मलिक को फिनाले तक होना चाहिए। अगर प्रिया फिनाले में प्रिंस को मात दे भी देती हैं तो इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। अब देखना यह है कि रोशेल राव, कीथ सेक्वेरा, ऋषभ सिन्हा और मंदना करीमी में से कौन सा प्रतिभागी बिग बॉस के फिनाले में प्रिंस और प्रिया से टकराएगा।

इसके अलावा एक और खबर आई है कि इस बार बिग बॉस के घर से एक नहीं बल्कि दो प्रतिभागियों के बेघर किया जाएगा और इन्ही के साथ शो के सदस्यों के लिए चुनौती बनकर आए इमाम सिद्दीकी भी घर से बाहर चले जाएंगे। शो में 3 प्रतिभागियों के बीच फिनाले की रेस देखना काफी रोमांचक होगा। अब देखना ये है कि कौनसा प्रतिभागी बिग बॉस 9 का ताज अपने नाम करेगा इसके लिए फिनाले तक का इंतजार करना होगा।