Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बोनी कपूर ने पूरा किया पत्नी श्रीदेवी का सपना, ट्वीट कर जताई खुशी

बोनी कपूर ने पूरा किया पत्नी श्रीदेवी का सपना, ट्वीट कर जताई खुशी

बोनी कपूर ने अपनी पत्नी श्रीदेवी का सपना पूरा कर दिया है। उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म 'नरकोंडा पारवाई' रिलीज हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 06, 2019 08:22 pm IST, Updated : Aug 06, 2019 08:25 pm IST
Sridevi and Boney kapoor- India TV Hindi
Sridevi and Boney kapoor

बॉलीवुड फिल्म पिंक का तमिल रीमेक नरकोंडा पारवाई आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को बोनी कपूर(boney kapoor) ने प्रोड्यूस किया है। बोनी कपूर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने श्रीदेवी(Sridevi) का सपना पूरा कर दिया है। यह फिल्म मंगलवार को सिंगापुर में रिलीज हुई है।

बोनी कपूर ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज होने और श्रीदेवी के सपना पूरा होने की जानकारी दी। बोनी कपूर ने लिखा- मैं वास्तव में धन्य हूं। 9am ISt आज सिंगeपर में नरकोंडा पारवाई का पहला शो शुरू हो गया है। मैं अपनी पत्नी श्रीदेवी का सपना पूरा करने में सफल हुआ। अजीथ कुमार, एच विनोथ, पूरी कास्ट और टैक्नीशियन के सपोर्ट के बिना यह पूरा होना संभव नहीं था।

फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' में श्रीदेवी के साथ अजीथ काम कर चुके हैं। बोनी कपूर ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी चाहती थीं कि अजीथ बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म में काम करें।

आपको बता दें नारकोंडा पारवाई कोर्टरुम ड्रामा फिल्म पिंक का तमिल रीमेक है। फिल्म में विद्या बालन, श्रद्धा श्रीनाथ, महत राघवेंद्र, एंड्रिया टारिंग अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं।

Also Read:

सोनाक्षी सिन्हा के अरेस्ट होने का वीडियो हुआ वायरल, ट्विटर पर #AsliSonaArrested कर रहा है ट्रेंड

दीपिका पादुकोण ने कहा वो नहीं करेंगी किसी #MeToo आरोपी के साथ काम, लव रंजन की तरफ इशारा?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement