Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

आज रिलीज हो रही है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, जानिए कितने बजे और कहां देख सकेंगे आप

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जानें ये फिल्म कितने बजे और कहां पर रिलीज होगी।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 24, 2020 6:25 IST
Dil Bechara- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SANJANASANGHI96 Dil Bechara - दिल बेचारा

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। ये कहां पर रिलीज होगी, इसका ट्रेलर कहां पर देख सकते हैं जैसे कई सवाल सुशांत के प्रशंसकों के मन में हिलोरे मार रहे हैं। सुशांत की 'दिल बेचारा' फिल्म इस वजह से भी सुर्खियों में हैं क्योंकि सुशांत की ये आखिरी फिल्म है। 

फिल्म 'दिल बेचारा' पहले इस साल मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज पर ब्रेक लगा दिया गया था। जिससे प्रशंसक थोड़े परेशान हो गए थे। सुशांत के फैंस इस झटके से उबर ही पाते कि 14 जून को उनके निधन की खबर ने सभी को सन्न कर दिया। सुशांत के अचानक दुनिया से अलविदा कहने के बाद फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। 

'दिल बेचारा' के रिलीज से पहले ही फिल्म डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने यूट्यूब पर इसका गाना रिलीज कर दिया। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ ही लोगों का एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और भी बढ़ा दिया।

'दिल बेचारा': कब और कहां पर देख सकते हैं

फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई, 2020 को शाम 7.30 बजे रिलीज हो रही है। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। खास बात है कि इस फिल्म को सभी सबक्राइबर्स और नॉन सबक्राइबर्स ऑनलाइन देख सकते हैं।

ये है 'दिल बेचारा' का ट्रेलर

'दिल बेचारा' की स्टार कास्ट
सुशांत सिंह राजपूत- इमैनुएल राजकुमार जूनियर या मैनी 
संजना सांघी- किजी बासू
सैफ अली खान- आफताब बासू
साहिल वैद्य
स्वास्तिका मुखर्जी
मिलिंद गुनाजी
जावेद जाफरी 

बंगाली लड़की का किरदार निभा रहीं संजना सांघी

अभिनेत्री संजना संघी फिल्म 'दिल बेचारा' में बंगाली लड़की के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी है। संजना ने इसके लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह कुछ वर्कशॉप में भी शामिल हुईं और उन्होंने ऐसा कुछ महीने तक रोजाना करीबन सात घंटे तक किया। बंगाली बोलचाल की सामान्य भाषा पर भी उन्होंने अपनी पकड़ बनाई।

इसके अलावा, उन्होंने फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा संग एक्टिंग के कुछ वर्कशॉप में हिस्सा लिया और एनएसडी से स्नातक व अभिनेत्री सुष्मिता सुर से भी भाषा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त की।

संजना ने कहा, "आखिरकार छह से सात महीने तक हर दिन कड़ी मेहनत करने के बाद मैं इस भाषा में बातचीत करने में सहज हो गई और (सह-कलाकार) स्वस्तिका (मुखर्जी) और शाश्वत दा (चटर्जी) के साथ बंगाली में ²श्यों को आराम से फिल्माने लगी, जो फिल्म में मेरे माता-पिता के किरदार में हैं और खुद भी बंगाली फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं। उन्हें नहीं पता था कि मैं उत्तर भारत से हूं और मुझे याद है जब स्वस्तिका, मुकेश को बता रही थीं कि अच्छा किया तुमने किजी के किरदार को निभाने के लिए किसी बंगाली लड़की को ही चुना, नहीं तो फिर काफी मुश्किल हो जाती।"

संजना कहती हैं, "यह उस वक्त मुझे मिली सबसे बड़ी प्रशंसा थी।"
 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement