Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: एक बार फिर गुरु रंधावा की धुन पर थिरके इरफान खान

VIDEO: एक बार फिर गुरु रंधावा की धुन पर थिरके इरफान खान

इरफान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। अब खबर आई है कि उनकी इस फिल्म के लिए जाने माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने हिट गाने 'पटोला' को रिक्रिएट किया है। उनका कहना है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 06, 2018 04:03 pm IST, Updated : Mar 06, 2018 04:03 pm IST
Guru Irrfan- India TV Hindi
Guru Irrfan

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में कई पुराने गानों को रिक्रिएट करके एक बार फिर से दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अभिनेता इरफान खान भी अपनी अगली फिल्म में ऐसा ही कुछ करने वाले हैं। दरअसल इरफान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। अब खबर आई है कि उनकी इस फिल्म के लिए जाने माने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने हिट गाने 'पटोला' को रिक्रिएट किया है। उनका कहना है कि फिल्म 'हिंदी मीडियम' के 'सूट सूट' के बाद इरफान और टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ दोबारा काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

अभिनय देओ द्वारा निर्देशित 'ब्लैकमेल' में रंधावा का यह शानदार गीत शादी के मंडप की पृष्ठभूमि में इरफान और कृति कुल्हरि पर फिल्माया गया है। रंधावा ने गाने के बारे में एक बयान में कहा, "'सूट सूट' के बाद भूषण सर और इरफान सर के साथ दोबारा काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मुझे पहले भी उनके साथ काम करने में मजा आया और 'ब्लैकमेल' में भी ऐसा ही रहा। मुझे उम्मीद है कि यह गीत भी 'सूट सूट' की तरह सफल होगा।"

उन्होंने कहा, "भूषण सर ने मुझे वर्ष 2015 में इस गीत के साथ ब्रेक दिया था। यह गीत दुनियाभर में लोकप्रिय बन गया। लोगों को यह गीत बहुत पसंद आया। यह एक साधारण गीत है, जिसमें एक लड़की की खूबसूरती की तारीफ की गई है।" गौरतलब है कि यह फिल्म 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement