Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने कहा- फिल्म में राणा दग्गुबाती खतरनाक रोल में आएंगे नजर

'हाउसफुल 4' के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने कहा- फिल्म में राणा दग्गुबाती खतरनाक रोल में आएंगे नजर

स्क्रिप्ट राइटर-डायरेक्टर फरहाद सामजी ने खुलासा किया है कि 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती उनकी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' में खतरनाक भूमिका निभाते दिखेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 30, 2018 08:55 pm IST, Updated : Dec 30, 2018 08:55 pm IST
Rana Daggubati - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Rana Daggubati

स्क्रिप्ट राइटर-डायरेक्टर फरहाद सामजी ने खुलासा किया है कि 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती उनकी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' में खतरनाक भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म में राणा को नाना पाटेकर की जगह लिया गया है। तनुश्री दत्ता द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा था।

राणा ने मुंबई में नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।

फरहाद ने फिल्म के बारे में टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि उनकी भूमिका के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है। वह फिल्म में खतरनाक किरदार में हैं।"

इसमें अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में सिर्फ राणा को ही किसी अन्य की जगह नहीं रखा गया है, बल्कि अक्टूबर में यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद साजिद खान को भी निर्देशक का पद छोड़ना पड़ा था।

'हाउसफुल 3' का निर्देशन साजिद सामजी और फरहाद सामजी ने किया था।

इस फिल्म के अकेले निर्देशक होने के कारण होने वाले दबाव के बारे में उन्होंने कहा, "अगर इसमें तीन निर्देशक होते, तो भी दबाव होता। उसी तरह अकेले भी दबाव है। बड़ी फ्रेंचाइजी होने की वजह से दबाव होता ही है। और, यह भी है कि फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी।"

फिल्म 26 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

शाहरुख खान-सलमान खान ने साथ में देखी 'करण-अर्जुन', देखें Video

Simmba Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म ने किया कमाल, कमाए 23.33 करोड़ रूपये

Koffee With Karan 6: अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की शादी की तस्वीरें देखकर रो पड़ी थीं सोनम कपूर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement