Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 4 गुना मजेदार होने वाली है हाउसफुल 4- रितेश देशमुख

4 गुना मजेदार होने वाली है हाउसफुल 4- रितेश देशमुख

फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग खत्म हो गई है जिसके बाद उन्होंने फिल्म की एक फोटो शेयर करके लिखा है कि इस बार हाउसफुल 4 गुना मजेदार होने वाली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 23, 2018 11:48 am IST, Updated : Nov 23, 2018 11:48 am IST
Reteish deshmukh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/RETEISHDESHMUKH Reteish deshmukh

रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में इस बार कई नए किरदार भी नजर आने वाले हैं। हाउसफुल फिल्म का यह चौथा भाग है। इससे पहले तीन आ चुके हैं जो सुपरहिट गए थे। फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी हैं तो निर्माता साजिद नाडियावाला है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर अक्षय कुमार और कृति सेनन ने एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फिल्म के बारे में बताया था।

अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि उनकी आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग मजेदार रही। यह पिछले फिल्मों की तुलना में चार गुना अधिक मजेदार थी। रितेश ने गुरुवार रात को फिल्म की पूरी टीम के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी हुई। इस श्रृंखला का प्रत्येक शॉट बहुत मजेदार रहा है। यह चार गुना अधिक मजेदार है।"

'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी के पिछले तीन सीक्वल का हिस्सा रहे रितेश ने कहा कि उन्हें पहली बार कुछ नई प्रतिभाओं के साथ काम करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, "पहली बार कुछ प्रतिभाशाली कलाकारों और पुराने दोस्तों के साथ दोबारा काम का मौका मिला। यह एक फ्रेशर्स पार्टी में पुनर्मिलन जैसा था। 'हाउसफुल 4' पूरी तरह विस्फोटक रही। दीवाली 2019 में मिलते हैं।"

'हाउसफुल 4' में रीतेश देशमुख, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

राणा को अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर की जगह फिल्म में रखा गया। उन पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने वर्ष 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद अक्टूबर में फिल्म के निर्देशक साजिद खान भी यौन उत्पीड़न को लेकर कठघरे में आए थे। उनकी जगह फरहाद समजी ने कमान संभाली।  यह फिल्म 2019 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

जानें आखिर क्यों बदनाम है सपना चौधरी, क्या वो खुद कराती हैं स्टेज पर दंगे

शूटिंग से ब्रेक लेकर सलमान खान पहुंचे अरुणाचल प्रदेश

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement