Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुपरहिट फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के रिमेक की शूटिंग जून में होगी शुरु

सुपरहिट फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के रिमेक की शूटिंग जून में होगी शुरु

'किरिक पार्टी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद अब तेलुगू भाषा में इस फिल्म के रिमेक को बनाने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में खबर आई है कि इसके रिमेक की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होगी।

India TV Entertainment Desk
Published : Apr 18, 2017 06:02 pm IST, Updated : Apr 18, 2017 06:02 pm IST
kirik party- India TV Hindi
kirik party

चेन्नई: पिछले साल रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद अब तेलुगू भाषा में इस फिल्म के रिमेक को बनाने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में खबर आई है कि इसके रिमेक की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। फिल्मकार अनिल सुन्कारा की एके एंटरटेनमेंट इस फिल्म का निर्माण करेगी। इसमें निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्र ने बताया, "यह बिल्कुल वैसी ही (कन्नड़ में बनी 'किरिक' की तरह) नहीं बनने जा रही। फिल्म 'हैप्पी डेज' के बाद से तेलुगू फिल्म उद्दोग ने वास्तविक ड्रामा नहीं देखा है और निखिल सहित पूरी टीम का मानना है कि इस विधा पर फिल्म बनाने का यह सही समय है। यह कॉलेज और राजनीति पर मुख्य रूप से आधारित 'किरिक पार्टी' पर आधारित होगी।"

निखिल ने शेखर काम्मुला के साथ फिल्म 'हैप्पी डेज' से लोकप्रियता हासिल की थी। सूत्र ने बताया कि पटकथा पर अभी काम चल रहा है और कलाकार व यूनिट के सदस्यों के नाम भी अंतिम रूप से तय नहीं हुए हैं।

सूत्र ने कहा कि इस फिल्म का निर्देशन फिल्मकार राजू सुंदरम द्वारा किए जाने की संभावना है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'किरिक पार्टी' एक इंजीनियरिंग कॉलेज के शरारती छात्रों के ऊपर आधारित है। 'किरिक पार्टी' कन्नड़ फिल्म उद्योग की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement