Thursday, April 25, 2024
Advertisement

क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने नाइजीरियाई नागरिक को किया गिरफ्तार, ड्रग्स बरामद

एनसीबी ने अब तक इस मामले में सिने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

PTI Written by: PTI
Updated on: October 11, 2021 18:15 IST
NCB arrest Nigerian national This is the 20th arrest in the case Sameer Wankhede - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA क्रूज ड्रग्स केस में NCB ने नाइजीरियाई नागरिक को किया गिरफ्तार, ड्रग्स बरामद 

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर हुई पार्टी में मादक पदार्थ के इस्तेमाल के मामले में बीते रविवार को नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही एनसीबी ने अब तक इस मामले में सिने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

अधिकारी ने नवीनतम गिरफ्तारी का विवरण देते हुए कहा कि एनसीबी की एक टीम ने शनिवार को उपनगर गोरेगांव में एक जाल बिछाया और ओकारो ओजामा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसके पास से कोकीन मिली है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में किसी विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी का यह दूसरा मामला है। 

Drug Case LIVE Updates: आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों की जमानत पर आज होगा फैसला

इससे पहले भी एनसीबी ने मामले में एक नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी सभी आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मामले में विदेशी संबंधों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। 

उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने छापेमारी में शामिल जिन दो लोगों के "बाहरी" होने का दावा किया था, वे वास्तव में पूरे ऑपरेशन में शामिल नौ स्वतंत्र गवाहों में शामिल थे। पूरे ऑपरेशन (क्रूज जहाज पर छापेमारी) में मनीष भानुशाली और के पी गोसावी समेत कुल नौ स्वतंत्र गवाह शामिल थे। 

अधिकारी ने कहा, ''एनसीबी दो अक्टूबर से पहले इन दोनों (भानुशाली और गोसावी) समेत किसी भी स्वतंत्र गवाह को नहीं जानता था।'' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement