Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रतीक बब्बर हमेशा से निभाना चाहते थे ऐसा किरदार, अब पूरी हुई इच्छा

प्रतीक बब्बर हमेशा से निभाना चाहते थे ऐसा किरदार, अब पूरी हुई इच्छा

प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फिल्म में अपने किरदार को लेकर हाल ही में प्रतीक ने कहा है कि वह हमेशा से एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति का किरदार निभाना चाहते थे। प्रतीक ने एक बयान में कहा, मैं हमेशा से एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति का किरदार निभाना चहता था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 05, 2018 08:35 am IST, Updated : Jul 05, 2018 08:35 am IST
Prateik Babbar- India TV Hindi
Prateik Babbar

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फिल्म में अपने किरदार को लेकर हाल ही में प्रतीक ने कहा है कि वह हमेशा से एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति का किरदार निभाना चाहते थे। प्रतीक ने एक बयान में कहा, "मैं हमेशा से एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति का किरदार निभाना चहता था। मेरे लिए ग्रे किरदार निभाना तो आसान है, लेकिन आतंकवाद को सही तरीके से दिखाने के लिए मुझे बहुत कुछ सीखना पड़ा।" गौरतलब है कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'मुल्क' में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, रजत कपूर, आशुतोष राणा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

अनुभव सिन्हा के निर्देशित में बनी इस फिल्म में जांच अधिकारी दानिश जावेद का किरदार निभा रहे रजत कपूर ने कहा, "दानिश जावेद इस पूरी कहानी में एक बहुत ही रोचक किरदार है। अनुभव ने मुझे फोन करके बिलाल का किरदार निभाने के लिए कहा, लेकिन कहानी पढ़ने के बाद मैंने उनसे कहा कि मैं जावेद का किरदार निभाना चाहूंगा।"

फिल्म में बिलाल मोहम्मद का किरदार निभा रहे अभिनेता मनोज पाहवा ने कहा, "मैं आमतौर पर आसान हास्य किरदार चुनता हूं, लेकिन 'मुल्क' में पहली बार मैं गंभीर और सार्थक किरदार निभा रहा हूं।" कमल मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement