Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग हुई शुरू

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग हुई शुरू

रानी मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग आज से शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 27, 2019 10:37 am IST, Updated : Mar 27, 2019 10:37 am IST
rani mukerji- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/TARAN ADARSH rani mukerji

रानी मुखर्जी(Rani mukerji) की फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म को गोपी पुथरन डायरेक्ट कर रहे हैं। वह मर्दानी 2 से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है। 

तरण आदर्श ने ट्वीट किया- रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म को गोपी पुथरन डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज होने जा रही है।

मर्दानी में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आई थीं। खबरों के मुताबिक, रानी, जिन्होंने पिछली फिल्म में सीनियर इंस्पेक्टर का रोल किया था, वह दूसरे पार्ट में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के रोल में नज़र आएंगी। फिल्म में वह 21 साल के विलेन से लड़ती दिखेंगी। 

indianexperess.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ''मर्दानी 2 की शूटिंग मार्च में मुंबई में शुरू होगी। यह छोटा शेड्यूल होगा। रानी को शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में फिर से देखना बहुत दिलचस्प होगा। वह 21 साल के विलेन से लड़ती नज़र आएंगी।''

रानी की लास्ट रिलीज़ फिल्म 2018 में आई 'हिचकी' थी।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल का टाइटल हुआ फाइनल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement