Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हुमा कुरैशी संग पहली बार काम करने पर बोले भाई साकिब सलीम

हुमा कुरैशी संग पहली बार काम करने पर बोले भाई साकिब सलीम

साकिब सालीम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दोबारा: सी योर एविल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपनी रियल लाइफ बहन और अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर साकिब का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : May 12, 2017 06:47 am IST, Updated : May 12, 2017 06:47 am IST
huma- India TV Hindi
huma

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता साकिब सालीम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दोबारा: सी योर एविल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपनी रियल लाइफ बहन और अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर साकिब का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी अपनी बहन अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। साकिब ने कहा, "यह परिवार जैसा है। पहला, हमने कभी नहीं सोचा था कि साथ काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह हुआ। फिर, हमने साथ में फिल्म की शूटिंग शुरू की और यह काफी मजेदार रहा।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम में अलग-अलग तरह की उर्जा है। कलाकार के तौर पर ऐसा होता है और शूटिंग के दौरान यह ऊर्जा ही हमारी मदद करती है।" साकिब ने कहा कि वह सेट पर काम करते हुए 'पेशेवर और व्यक्तिगत संबंध' के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं। वह इस संतुलन को बड़ा दिलचस्प मानते हैं। उन्होंने कहा, "इससे हमें एक-दूसरे को कलाकार के रूप में समझने में मदद मिली। हमें एक-दूसरे के काम करने के तरीके का पता लगा। मुझे लगता है कि शूटिंग मजेदार रही।" प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित 'दोबारा: सी योर एविल' हॉलीवुड फिल्म 'ओकुलस' का आधिकारिक रीमेक है। इसका निर्देशन माइक फेंगन ने किया था।

'ओकुलस' वर्ष 2013 में रिलीज हुई मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म है। इसमें करेन गिलान और ब्रेंटन थ्वेट्स जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे। इसकी कहानी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पुराने दर्पण को अपने परिवार में होने वाली मौतों और अन्य समस्याओं की वजह मानती है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बाहुबली' के प्रभास 6000 लड़कियों का तोड़ इस बॉलीवुड बाला पर हुए फिदा

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement