Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने नेशनल अवार्ड न मिलने का खोला राज

शाहरुख खान ने नेशनल अवार्ड न मिलने का खोला राज

शाहरुख खान ने अपने शानदार अभिनय और अलग अंदाज से दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है। आज शाहरुख जिस भी फिल्म का हिस्सा बनते है वह 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाती है। लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Published : Dec 22, 2016 12:57 pm IST, Updated : Dec 22, 2016 12:57 pm IST
shah rukh- India TV Hindi
shah rukh

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने शानदार अभिनय और अलग अंदाज से दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है। आज शाहरुख जिस भी फिल्म का हिस्सा बनते है वह 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाती है। लेकिन फिल्मों में बेहतरीन किरदारों से पूरी को अपना दीवाने वाले शाहरुख खान ने हाल ही में कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने अब तक ऐसी कोई भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए था।

इसे भी पढ़े:-

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह दर्शकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और फिल्मकारों की उदारता है कि मैंने इतने पुरस्कार जीते। मेरे लिए किसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने के बारे में सोचना, पुरस्कारों के महत्व को कमतर करना होगा। अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिला तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं था।“

शाहरुख ‘चके दे इंडिया’ या ‘स्वदेस’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार ना जीतने से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे। किंग खान ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि अब तक मैंने किसी फिल्म में ऐसा कोई अभिनय किया है जिसके लिए मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिल सकता था या मिलना चाहिए था। मैं पुरस्कार जीतने के हिसाब से अभिनय नहीं करता। अगर मुझे कोई पुरस्कार नहीं मिलता तो इसका मतलब है कि मैं उसके योग्य नहीं हूं।“

शाहरुख यहां पहले इंडियन एकेडमी अवाड्र्स के संवाददाता सम्मेलन में बात कर रहे थे। सिनेयुग द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला पहला समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सिलिकॉन वैली में आयोजित किया जाएगा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement