Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में सच्चे दोस्त न बनाएं जाने के सवाल पर सोनम कपूर ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड में सच्चे दोस्त न बनाएं जाने के सवाल पर सोनम कपूर ने दिया ऐसा जवाब

सोनम कपूर आहूजा पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। इन दिनों वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं। हाल ही में सोनम ने कहा है कि जैकलिन फर्नाडिस, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर उनकी सबसे करीबी दोस्तों में हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 16, 2018 08:32 am IST, Updated : May 16, 2018 08:32 am IST
Sonam Kapoor- India TV Hindi
Sonam Kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। इन दिनों वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं। हाल ही में सोनम ने कहा है कि जैकलिन फर्नाडिस, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर उनकी सबसे करीबी दोस्तों में हैं। गौरतलब है कि सोनम फिलहाल आगामी 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में सच्चे दोस्त नहीं बनाए जा सकते, सोनम ने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है। जैकलिन, बेबो (करीना) और स्वरा मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं।"

शशांक घोष के निर्देशन में बनी 'वीरे दी वेडिंग' 4 दोस्तों की कहानी है। फिल्म में सोनम के अलावा करीना, स्वरा और शिखा तलसानिया ने भी भूमिकाएं निभाई हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई हैं। वहीं फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

इस बीच अब सोनम सोमवार को 71 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर दिखाई दीं और मंगलवार को लॉरियल पेरिस ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement