Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड के लिए खुद को बदला सनी लियोन ने, तब भी नहीं छोड़ पायी पुराना काम

बॉलीवुड के लिए खुद को बदला सनी लियोन ने, तब भी नहीं छोड़ पायी पुराना काम

मुबंई: मंगलवार को सनी लियोन का जन्मदिन है। भारत में वे अब एक ऐसी शख्सियत के रूप में जानी जाती हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। साल 2014 में सनी लियोन ने प्रधानमंत्री

India TV Entertainment Desk
Published : May 12, 2015 09:47 am IST, Updated : May 13, 2015 01:02 pm IST

सनी लियोन का बॉलीवुड में आना महज एक इत्तेफाक नहीं है। भट्ट कैंप के डायरेक्टर मोहित सूरी सनी को अपनी फ़िल्म ‘कलयुग’ के लिए कास्ट करना चाहते थे। लेकिन सनी मेहनताना के रूप में 1 मिलियन डॉलर चाहती थी जिसे देने में मोहित असमर्थ थे। इसके बाद इस फिल्म की मुख्य भूमिका अभिनेत्री दीपल शॉ ने निभायी। आखिर में भट्ट कैंप ने एक टीवी रियलिटी शो के रास्ते अपनी फिल्म ‘जिस्म २’ में ले आए। इस कदम से सनी लियोन और भट्ट कैंप दोनों को फायदा हुआ। समीक्षकों द्वारा नकारे जाने  के बावजूद जिस्म-२ ने अच्छी कमाई की। वहीं सनी को भारत में पॉर्नोग्राफी का एक विशाल बाज़ार मिला।

गौरतलब है कि सनी भारत में उस दौर में आईं है, जब देश में इंटरनेट का तेजी से प्रसार हो रहा है और साथ में इंटरनेट पर उपलब्ध पॉर्न बाजार का भी। एक अनुमान के मुताबिक विश्व में 24 अरब के करीब पॉर्न साइट्स हैं।  ऑनलाइन पॉर्न उद्योग प्रति सेकंड $3000  कमाता है।

सनी लियोन को उनके अतीत से जोड़कर देखा जाए या नहीं यह भले विवाद का विषय हो सकता है, पर सनी लियोन एक सफल व्यवसायी हैं इसमें कोई विवाद नहीं हो सकता। सनी लियोन की स्वीकार्यता भारत के अब हर वर्ग में है।

अचरज नहीं होता कि उनके गाने ‘बेबी डॉल’ पर स्कूल में अपनी बेटी को नाचते देख भारतीय मां-बाप खुश होते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement