Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब इरफान खान ने स्टेज पर निभाया था लेनिन का किरदार, देखिए वीडियो

जब इरफान खान ने स्टेज पर निभाया था लेनिन का किरदार, देखिए वीडियो

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के कॉलेज के दिनों की वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें वह स्टेज पर प्ले करते नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 09, 2020 08:27 am IST, Updated : May 09, 2020 09:40 am IST
irrfan khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इरफान खान

बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। इरफान अपनी शानदार एक्टिंग के झंडे सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी गाढ़ चुके हैं। उनके निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। इरफान के एनएसडी के समय की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही एक वीडियो में इरफान वलादिमीर लेनिन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली के लाला घास पर नीले घोड़े टेलिप्ले का है। प्ले में इरफान रूसी साम्यवादी क्रान्तिकारी वलादिमीर लेनिन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इरफान ने यह शो प्रसन्ना प्रोडक्शन के लिए राम श्री सेंटर में किया था।

दूरदर्शन के इस प्ले को मिखेल शात्रोव ने लिखा था। प्ले का टाइटल ब्लू हॉर्स ऑन रेड ग्रास था जिसे उदय प्रकाश ने हिंदी नें ट्रांसलेट किया था। शो में इरफान के साथ उनकी क्लासमेट मीता वशिष्ठ और पत्नी सुतापा सिकदर भी नजर आईं थी।

इरफान के निधन के बाद उनकी क्लासमेट और एक्टर मीता ने कहा था- उनके बारे में एक गंभीरता थी जो अच्छी तरह से जानी जाती थी लेकिन उनके मन में शरारत भी थी जो हम उनकी भूमिकाओं में देखते हैं। हम तीन साल तक क्लासमेट थे, 24 घंटे एक साथ रहना, मणिपुर एजुकेशन ट्रिप के लिए जाना, साथ में खाना, खान में लड़ना और यह लगभग खून के रिश्ते जैसा था। हम में से एक हिस्सा मर गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इरफान के लिए फिल्म पीकू की एक कविता शेयर की है।  लम्हे गुजर गए, चेहरे बदल गए। पीकू साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे शुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था। इसमें इरफान खान और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन भी नज़र आए थे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement