Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन हैं फ्लोरा सैनी? जिनके चलते ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दी थी फिल्म, अब बिग बॉस में एंट्री कर बटोरी रहीं सुर्खियां

कौन हैं फ्लोरा सैनी? जिनके चलते ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दी थी फिल्म, अब बिग बॉस में एंट्री कर बटोरी रहीं सुर्खियां

बिग बॉस 9 तेलुगु की प्रतियोगी फ्लोरा सैनी के लिए ऐश्वर्या राय ने स्टैंड लिया था, जिसे उसके प्रोड्यूसर बॉयफ्रेंड ने पीटता था। घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी ये हसीना श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' में भी नजर आ चुकी हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 08, 2025 04:13 pm IST, Updated : Sep 08, 2025 04:13 pm IST
Aishwarya Rai- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FILMFARE, @FLORASAINI ऐश्वर्या राय और फ्लोरा सैनी

फ्लोरा सैनी फिल्म और ओटीटी जगत के लोकप्रिय नामों में से एक हैं। उन्होंने 1999 में तेलुगु फिल्म 'प्रेमा कोसम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के निर्माता ने ज्योतिष के आधार पर उनकी जानकारी के बिना उनका नाम बदलकर आशा सैनी कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने असली नाम से पहचाना बनाई। फ्लोरा की पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन 2000 में आई फिल्म 'चला बागुंडी' से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं फ्लोरा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं।

जब फ्लोरा सैनी के सपोर्ट में उतरीं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय सिर्फ अपने एक्टिंग टैलेंट या खूबसूरती के लिए ही नहीं हैं, बल्कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी ध्यान देती हैं और उनका सपोर्ट करती हैं। वह हमेशा पीड़ित महिलाओं के लिए हक के लिए आवाज उठाती हैं। ऐसे में जब ऐश्वर्या को पता चला कि जिस फिल्म में वह काम कर रही हैं। उसका प्रोड्यूसर गर्लफ्रेंड को पीटता है तो उन्होंने वो फिल्म छोड़ दी थी। ऐश्वर्या ने तब फ्लोरा का सपोर्ट किया, जब कोई भी इस मामले में नहीं पड़ना चाहता था।

दुनिया के खिलाफ जाकर ऐश्वर्या ने दिया फ्लोरा को सहारा

फ्लोरा सैनी ने साल 2018 में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के टॉर्चर का खुलासा किया तो कोई भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था। उस वक्त सिर्फ ऐश्वर्या राय उनके साथ खड़ी हुईं। फ्लोरा सैनी ने बताया था कि ऐश्वर्या ने न सिर्फ उन्हें सपोर्ट किया, बल्कि वो फिल्म भी छोड़ दी थी जिसे उनका एक्स-बॉयफ्रेंड प्रोड्यूस कर रहा था।

सफलता के लिए तीन बार बदला नाम

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' में भूतनी के किरदार से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए, फ्लोरा ने कई नाम रखे। पहले उनका नाम आशा सैनी रखा गया, फिर उन्होंने अपने ज्योतिषी की सलाह पर अपना फिल्मी नाम मयूरी रखा और फिर अपना असली नाम रखा।

ओटीटी ने बनाया फ्लोरा सैनी को स्टार

'गांधी पार्क', 'प्रेमथो रा', 'नरसिम्हा नायडू' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस अब बिग बॉस 9 तेलुगु में दिखाई देने वाली हैं जो शो की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। फिल्मों के अलावा, फ्लोरा ओटीटी का एक लोकप्रिय नाम है। उन्होंने 'गंदी बात', 'इनसाइड एज', 'डुपुर ठाकुरपो', 'मायानगरी: सिटी ऑफ ड्रीम्स', 'आर्या' और 'राणा नायडू', 'द ट्रायल' जैसी कई फिल्मों और सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement