Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' की कैसी होगी कहानी, ट्रेलर से पहले जानें कैसा होगा स्टारकास्ट का किरदार

अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' की कैसी होगी कहानी, ट्रेलर से पहले जानें कैसा होगा स्टारकास्ट का किरदार

अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' रिलीज के लिए तैयार है। लॉन्ग फॉर्मेट में अनन्या पांडे पहली बार कदम रख रही हैं। एक्ट्रेस की इस सीरीज के सभी किरदारों से जुड़ी जानकारी अब बाहर आ चुकी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 19, 2024 16:38 IST, Updated : Aug 19, 2024 16:38 IST
Call Me Bae- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वरुण सूद, अनन्या पांडे और विहान समत।

प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज 'कॉल मी बे' का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में अनन्या पांडे लीड रोल में हौ और उनके किरदार के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमने वाली है। अनन्या पांडे इस सीरीज में बेला चौधरी  उर्फ 'बे' की भूमिका में नजर आएंगी। बे एक अमीर लड़की है जिसके विरासत में संपत्ति मिली है और वो एक हसलर बनने की तैयारी में है। उसे लगता है कि उसकी सबसे कीमती संपत्ति उसके हीरे नहीं, बल्कि उसकी चालाकी और स्टाइल है। मंगलवार यानी 20 अगस्त को इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इससे पहले ही हम आपके लिए इस कहानी के सभी किरदारों की झलक लेकर आए हैं। बे के सभी करीबी के बारे में आपको विस्तार से पता चलने वाला है।  

सायरा और तमाराह

सायरा और तमाराह, बे की सबसे अच्छी, हमेशा साथ निभाने वाली बहनों जैसी दोस्त हैं। मुस्कान जाफरी द्वारा अभिनीत सायरा एक आत्मविश्वासी और युवा लड़की है जो बे की अजीबोगरीब नई जिंदगी में उसकी पहली दोस्त बन जाती है, जो उसे अकेले बड़े शहर में आगे बढ़ने में मदद करती है। निहारिका लाइरा दत्त ने वर्कहॉलिक और परफेक्शनिस्ट तमाराह का किरदार निभाया है, जो एक उभरती हुई पत्रकार है जो बे की पहली बड़ी नौकरी के दौरान मिलती है और उससे दोस्ती करती है।

प्रिंस

प्रिंस, ट्रेनर और तकनीकी विशेषज्ञ है जो हर तरह से एक बेहतरीन इंसान। वरुण सूद ने सुपर-फिट प्रिंस का किरदार निभाया है, जो बे का पुराना ट्रेनर है। हालांकि, अपने सख्त मिजाज के पीछे उसका नर्म दिल है। वो बे की हर मुश्किल में एक तकनीकी विशेषज्ञ की तरह काम आता है।

नील 

नील से मिलिए जो बे का गुरु और शायद कुछ और ज्यादा भी है। गुरफतेह पीरजादा ने नील की भूमिका निभाई है, जो एक ईमानदार, लेकिन चिंतित वरिष्ठ पत्रकार है जो बे का गुरु और दोस्त बन जाता है, उसे अपने कंफर्टजोन से बाहर निकालने और उसकी असली क्षमताओं को पहचानने में मदद करता है।

अगस्त्य चौधरी

विहान समत द्वारा अभिनीत अगस्त्य चौधरी, चौधरी खानदान में पैदा हुए अरबपति दिलों की धड़कन है। वह दामाद के लिए हर किसी की पहली पसंद था, जब तक कि वह बे के प्यार में नहीं पड़ गया।

सत्यजीत सेन

वीर दास ने सत्यजीत सेन की भूमिका निभाई है, जो एक घमंडी, प्रतिभाशाली पावरहाउस है, जो देश का शीर्ष समाचार एंकर है और बे के बॉस है। अपने पारंपरिक तरीकों से काफी प्रभावित, सत्यजीत खुद को बे से अलग महसूस करता है और खफा रहता है क्योंकि बे उससे काफी अलग है। 

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

'कॉल मी बे' धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके कार्यकारी निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा हैं। अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज को इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने लिखा है और कोलिन डी’कुन्हा ने निर्देशित किया है। 8 भागों वाली यह सीरीज भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से प्रीमियर होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement