Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'भूल चूक माफ' धड़ल्ले से छाप रही नोट, बढ़ता जा रहा कमाई का ग्राफ, तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़

'भूल चूक माफ' धड़ल्ले से छाप रही नोट, बढ़ता जा रहा कमाई का ग्राफ, तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़

राजकुमार राव-वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है। यहां जानिए कॉमेडी फिल्म का 3 दिनों का कुल कलेक्शन कितना है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 25, 2025 11:11 pm IST, Updated : May 25, 2025 11:11 pm IST
Bhool chuk maaf box office collection day 3- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM भूल चूक माफ की कमाई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म 'भूल चुक माफ' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा हैं। कमजोर शुरुआत के बावजूद, वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की और इस धारणा को तोड़ दिया है कि पहले दिन का कलेक्शन बाकी दिन की कमाई पर असर नहीं डाल सकता। रविवार, 25 मई के शुरुआती अनुमान सामने आ चुके हैं और फिल्म ने उम्मीदों से ज्यादा अच्छा वीकेंड बिजनेस किया है।

भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

सैकनिल्क के अनुसार, रविवार को 'भूल चुक माफ' ने शनिवार से भी ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया है और 10.94 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुक्रवार को इसने 7 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को फिल्म ने थोड़ी बढ़त दिखाई और 9.50 करोड़ रुपये कमाए। रविवार के कलेक्शन के साथ, BCM का पहला वीकेंड कलेक्शन 27.44 करोड़ रुपये हो चुका है और भारत में अंतिम आंकड़े 29-30 करोड़ रुपये तक जा सकते हैं।

भूल चूक माफ को मिला फायदा

बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को दो हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के बाद भी फायदा मिल रहा है। सिनेमाघरों में 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फ़ाइनल रेकनिंग' और 'फ़ाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' के दस्तक देने के बावजूद ये हिंदी मूवी अच्छी कमाई कर रही है। ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर 'छावा' के बाद,'भूल चुक माफ' भी सुपरहिट साबित हो सकती है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के लिए मिड-बजट हिट कोई नई उपलब्धि नहीं है। इससे पहले, उन्होंने 'जरा हटके जरा बचके' और 'मुंज्या' की सफलता से चौंका दिया था। दोनों ही फिल्में कम बजट में बनी थीं और हिट साबित हुईं।

राजकुमार राव की फिल्म का विवाद

'भूल चुक माफ' पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की घटनाओं के कारण, फिल्म ने अपनी रिलीज की तारीख बदल दी। कुछ दिनों बाद, मैडॉक ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने बुरे समय के कारण, सिनेमाघरों में इसे रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है, लेकिन इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर करने को कहा था। हालांकि, पीवीआर आईनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स के अचानक थियेटर रिलीज बदलाव को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने 16 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। लेकिन, अंत में पीवीआर आईनॉक्स की जीत हुई और ओटीटी रिलीज रुक गई।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement