Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सब करने के लिए तैयार हो न?' फातिमा सना शेख से जब एजेंट ने पूछा था सवाल, खोला इंडस्ट्री का काला-चिट्ठा

'सब करने के लिए तैयार हो न?' फातिमा सना शेख से जब एजेंट ने पूछा था सवाल, खोला इंडस्ट्री का काला-चिट्ठा

आमिर खान की 'दंगल' से चर्चा में आईं फातिमा सना शेख ने अब इंडस्ट्री के कई राजों से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि कैसे ऑडिशन के नाम पर मासूमों के साथ ठगी होती है। इसी के साथ उन्होंने कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात की।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 27, 2025 08:11 pm IST, Updated : Jan 27, 2025 08:11 pm IST
fatima sana shaikh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख को 'दंगल गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने दंगल के अलावा लूडो, धक धक और अजीब दास्तां जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इस बीच उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। फातिमा सना शेख ने हाल ही में बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और ऑडिशन के नाम पर होने वाले स्कैम्स के बारे में बात की और बताया कि कैसे नए कलाकारों को फिल्मों के नाम पर तरह-तरह से ठगा जाता है। इसी के साथ उन्होंने कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव भी शेयर किया।

फातिमा सना शेख ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा

फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- 'एक कास्टिंग एजेंट ने मुझसे पूछा- तुम सब करने के लिए तैयार रहोगी, है ना? मैंने जवाब में उससे कहा कि मैं रोल के लिए कड़ी मेहनत करूंगी और इस भूमिका के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करूंगी। लेकिन, वो लगातार यही कहता रहा और मैं उसके सामने बेवकूफ जैसे जवाब देती रही, क्योंकि मैं ये देखना चाहती थी कि वो कितना नीचे गिर सकता है।'

कास्टिंग काउच से जुड़ा एक और किस्सा

इसके बाद फातिमा ने हैदराबाद से जुड़ा किस्सा शेयर किया और कहा- 'हम एक कमरे में थे और फिल्म के निर्माता इस बारे में पूरी तरह से खुलकर बात कर रहे थे। वो ये संकेत दे रहे थे कि आपको लोगों से मिलना होगा। वो इसे सीधे तौर पर तो नहीं कहेंगे, कि उनका क्या मतलब है, लेकिन इशारे-इशारे में बोल देते हैं। हालांकि, हर कोई ऐसा नहीं होता।'

न्यू कमर्स से होती है ठगी

इसी के साथ फातिमा ने ऑडिशन के नाम पर होने वाली ठगी पर भी खुलकर बात की और बताया कि न्यू कमर्स से पैसे ऐंठे जाते हैं और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जाता है। फातिमा ने बताया कि वह खुद भी इसका शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, उन्हें बहुत बड़ा लॉस नहीं झेलना पड़ा, लेकिन उनके अनुसार ये परेशान कर देने वाला जरूर होता है।

कैसे होती है ठगी?

फातिमा ने कहा- 'इंडस्ट्री में जो लोग नए-नए आते हैं, मासूम होते हैं, उन्हें इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता नहीं होता, उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जाता है। क्या है ना मुंबई के आराम नगर में 5-6 स्टूडियो हैं, जहां अक्सर ऑडिशन होते रहते हैं। जब आप ऐसी जगह में ऑडिशन के लिए जाते हैं तो पता चलता है कि ऑडिशन कहीं और हो रहा है। छोटी सी कम्यूनिटी बन जाती है। लोग एक-दूसरे को बताते हैं कि कहां ऑडिशन हो रहे हैं। लेकिन, जब आप वहां जाते हैं तो कुछ एजेंट होते हैं, जिनके जाल में नादान लोग फंस जाते हैं।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement