Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 22 साल बाद भी नहीं उतरा 'देवदास' और 'पारो' फीवर, 6 यादगार गानों से फिल्म बनी थी बेमिसाल

22 साल बाद भी नहीं उतरा 'देवदास' और 'पारो' फीवर, 6 यादगार गानों से फिल्म बनी थी बेमिसाल

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'देवदास' 22 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने यादगार गाने दिये, जिन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। यहां देखें इन गानों की पहली लिस्ट।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 12, 2024 10:24 IST, Updated : Jul 12, 2024 10:33 IST
Devdas- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAN देवदास की कास्ट।

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' एक टाइमलेस ट्रैजिक ड्रामा है। यह अपनी दिलचस्प कहानी, खूबसूरत विजुअल्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और भंसाली के बेहतरीन डायरेक्शन की वजह से पिछले कुछ सालों में कल्ट का स्टेटस अपने नाम कर चुकी है। "देवदास" के गाने फिल्म की विरासत का अहम हिस्सा हैं। वे संजय लीला भंसाली की म्यूजिक और कोरियोग्राफी के टेलेंट को दर्शाते हैं। ये गाने अपनी खूबसूरती के साथ कहानी को और भी आगे बढ़ाते हैं। वे फिल्म में सिर्फ़ ब्रेक नहीं हैं बल्कि कहानी का हिस्सा हैं, जो इसके चार्म और इमोशंस से जुड़ी गहराई को बढ़ाते हैं।

‘डोला रे डोला’

"डोला रे डोला" दो किरदारों के बीच की दोस्ती का जश्न मनाता है। यह एनर्जी, इमोशन और रिदम से भरपूर है। ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया यह गाना बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांस सॉन्ग्स में से एक है।

‘मार डाला’

"मार डाला" एक ऐसा गीत है जो प्यार के बदले न मिलने वाले प्यार, लालसा और उदासी जैसे मजबूत इमोशंस के बारे में है। फिल्म में इस गाने को चंद्रमुखी के किरदार ने गाया है, जो एक तवायफ है और देवदास से बेहद प्यार करती है।

‘बैरी पिया’

"बैरी पिया" एक रोमांटिक गाना है जो देवदास और पारो के बीच की मस्ती भरी और प्यारी बातचीत को दर्शाता है। यह गाना उनकी जवानी के दिनों में उनके मीठे और मासूम प्यार पर भी रोशनी डालता है।

‘छलक छलक’

"छलक छलक" गाना दिखाता है कि कैसे देवदास अपने अंदर के संघर्ष और दिल टूटने के दर्द से उबरने के लिए शराब पर ज्यादा से ज्यादा निर्भर होने लगता है। हालाँकि यह गाना सुनने में भले ही उत्सवपूर्ण और जीवंत लगता है, लेकिन यह असल में देवदास की शराब की लत लगने की शुरुआत को भी रोशनी डालता है।

सिलसिला ये चाहत का

"सिलसिला ये चाहत का" गाना पारो का देवदास के लिए गहरे और अटूट प्यार की झलक दिखाता है। गाना उनके द्वारा सामना किए जाने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बावजूद प्यार करने की उनकी भावना को भी पेश करता है। इस शानदार गाने को इसके खूबसूरत विजुअल्स देखने लायक बनाते हैं।

हमेशा तुमको चाहा

"हमेशा तुमको चाहा" कहानी में गहरे इमोशंस को दर्शाता है। यह गाना देवदास और पारो के रिश्ते में मौजूद प्यार और लालसा की भी झलक पेश करता है

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement