Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Father's Day: जब इरफान खान बने पापा, एक्टिंग का दिखाया ऐसा नमूना कि पिघल गए थे पत्थर, छलछला जाएंगी आंखें

Father's Day: जब इरफान खान बने पापा, एक्टिंग का दिखाया ऐसा नमूना कि पिघल गए थे पत्थर, छलछला जाएंगी आंखें

आज फादर्स डे है और इस खास दिन आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म बताते हैं जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी। फिल्म में इरफान खान के साथ राधिका मदान भी दमदार किरदार में हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 15, 2025 7:24 IST, Updated : Jun 15, 2025 7:24 IST
Irfan Khan
Image Source : INSTAGRAM इरफान खान

आज रविवार का दिन है और दुनिया के सभी पिताओं को समर्पित है। आज फादर्स डे है, पिता यानी आकाश की ऊंचाई वाला इंसान जो सारी खुशियां अपने बच्चों के नाम कर देता है। ये ऐसी भावना है जो दुनिया के हर इंसान ने महसूस की है। इन्ही सुंदर भावनाओं को और पिता के सारे त्याग को पर्दे पर दिखाती एक ऐसी फिल्म है जिसमें इरफान खान ने कमाल कर दिया था। 5 साल पहले आई ये फिल्म आपको पिता की उन भावनाओं से परिचित कराएगी जो आपने कभी अपने पिता को महसूस करते नहीं देखा होगा, लेकिन आपसे छिपाकर इन भावनाओं की तरंगें उनकी जिंदगी में रही जरूर होंगी। इस फिल्म का नाम है 'अंग्रेजी मीडियम' और ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 2020 में। इस फिल्म में इरफान खान ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो सिंगल पेरेंट्स होकर भी अपनी बेटी की परवरिश के लिए अपनी जिंदगी की सारी खुशियों का त्याग कर देता है। फिल्म में बेटी का किरदार राधिका मदान ने प्ले किया था। इस फिल्म की कहानी देखकर आपकी आंखें भी छलछला आएंगी। 

पिता की सच्ची भावनाएं देख भर आएंगी आंखें

फिल्म की कहानी गौरव शुक्ला, भावेश मंडालिया और विनय चावला ने लिखी थी। फिल्म को होमी अडजानिया ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में इरफान खान के साथ करीना कपूर और दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, जाकिर हुसैन, तिलोत्मा शर्मा, मेघा मलिक, मनु ऋषि चड्ढा और कीकू शारदा ने अहम किरदारों को निभाया था। फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है जो राजस्थान में एक हलवाई की फेमस दुकान का वारिश है। लेकिन इरफान खान की इस विरासत को उनका ऑनस्क्रीन भाई शेयर करता है जिसे दीपक डोबरियाल ने निभाया है। दोनों के बीच कच्ची दुश्मनी है और पक्का प्यार है। दोनों साथ में बैठकर शराब पीते हैं और विरासत में मिली संपत्ति को कोर्ट लेकर कोर्ट कचहरी में झगड़ा करते हैं।

पिता के त्याग और प्यार को देख छलछला आती हैं आंखें

फिल्म की कहानी में एक पिता का त्याग और उसकी बेटी के लिए प्यार देखकर आपक भी आंखें भर आएंगी। फिल्म में राधिका मदान ने बेटी का किरदार निभाया है जो बचपन से ही लंदन पढ़ने का सपना देखती है। लेकिन पिता के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता और बेटी को मिले इकलौते मौके को गलती से बर्बाद कर देता है। इसके बाद अपनी बेटी का सपना टूटते देख इरफान को बहुत दुख होता है और फिर कुछ फैसले लेता है जिससे कहानी बेहतरीन कॉमेडी के साथ इमोशनल टर्न लेती है। ये फिल्म आपको हंसाती भी है और रोने पर भी मजबूर कर देती है। फिल्म में बाप का त्याग और बेटी के लिए प्यार देख आपका भी गला रुंध जाएगा। ये फिल्म इरफान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement