Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ईशान-जाह्नवी की 'होमबाउंड' की रिलीज डेट आई सामने, कान्स में मिली थी 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन

ईशान-जाह्नवी की 'होमबाउंड' की रिलीज डेट आई सामने, कान्स में मिली थी 9 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'होमबाउंड' एक ड्रामा फिल्म है जो 'मसान' के नीरज घेवान द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया की तरफ से 'होमबाउंड' एकमात्र फीचर फिल्म थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 13, 2025 09:46 pm IST, Updated : Sep 13, 2025 09:46 pm IST
janhvi kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DHARMAMOVIES ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर 'होमबाउंड' हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रदर्शित हुई थी। अब, निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है और यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की 'होमबाउंड' को कान्स प्रीमियर में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।

होमबाउंड कब होगी रिलीज

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि ये फिल्म 26 सितंबर, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी। यह खबर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'कोई भी भावना अंतिम नहीं होती। #होमबाउंड 26 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'

होमबाउंड के बारे में

'होमबाउंड' उत्तर भारत के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। जैसे-जैसे वे राष्ट्रीय पुलिस परीक्षा की तैयारी करते हैं। उनकी दोस्ती बढ़ते दबावों और सामाजिक अपेक्षाओं के कारण परख में आती है। यह फिल्म 2020 के न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख 'ए फ्रेंडशिप, ए पैंडेमिक एंड ए डेथ बिसाइड द हाइवे' से प्रेरित है जो बशारत पीर द्वारा लिखा गया था। बशारत पीर ने 'मसान' फेम नीरज घायवान और सुमित रॉय के साथ मिलकर इसकी स्क्रीनप्ले लिखी थी। घायवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कान्स में 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं।

सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

दिलचस्प बात यह है कि हॉलीवुड के दिग्गज मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं। यह फिल्म करण जौहर द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित की गई है और सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म

जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म 'परम सुंदरी' में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ यह बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी दिल्ली के एक लड़के परम की कहानी है जो एक एआई ऐप के जरिए अपने जीवनसाथी की तलाश करता है। उसकी यह तलाश उसे सुंदरी नाम की एक मलयाली लड़की पर जाकर खत्म होती है। एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें-

'परम सुंदरी' ने पहले वीकेंड में कमाए इतने करोड़, सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल

'परम सुंदरी' का पहले दिन होगा धमाका? सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की फिल्म ने इतने करोड़ का किया कलेक्शन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement