Monday, July 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हाउसफुल-5' 8 दिनों में कर पाई बजट की आधी कमाई, 100 करोड़ी होने के बाद भी हिट होगी फिल्म? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

'हाउसफुल-5' 8 दिनों में कर पाई बजट की आधी कमाई, 100 करोड़ी होने के बाद भी हिट होगी फिल्म? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

हाउसफुल-5 ने रिलीज के 8 दिन पूरे कर लिए हैं। अब तक फिल्म ने भारत में 133 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि इसका कलेक्शन अभी तक बजट के आधा ही पहुंच पाया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 14, 2025 10:26 IST, Updated : Jun 14, 2025 10:52 IST
Housefull 5
Image Source : INSTAGRAM हाउसफुल-5

अक्षय कुमार समेत करीब 2 दर्जन बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल-5' के रिलीज को 8 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 8 दिनों में भारत में 133 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। हालांकि इस फिल्म का कलेक्शन बजट 240 करोड़ से आधा ही पहुंच पाया है। अब फिल्म की कमाई में दिन पर दिन गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये फिल्म अच्छे रिव्यू और दमदार पसंद के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी या नहीं।

8वें दिन कलेक्शन में 13.29 प्रतिशत की गिरावट

अक्षय कुमार की मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी 'हाउसफुल 5' की कमाई में कमी आती दिख रही है क्योंकि पिछले 5 दिनों में इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में गिरावट आई है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 8वें दिन बॉलीवुड फिल्म ने कमाई में 13.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹127.25 करोड़ की कमाई करने के बाद, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म ने दूसरे हफ़्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को ₹6.07 करोड़ की कमाई की। कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई अब ₹133.32 करोड़ हो गई है। बुधवार, 12 जून से, ब्लॉकबस्टर ओपनिंग वीकेंड दर्ज करने के बाद हाउसफुल 5 की दैनिक कमाई सिंगल डिजिट में आ गई। निर्माताओं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में घोषणा की कि फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने 6 दिनों के प्रदर्शन के दौरान दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 191.73 करोड़ रुपये की कमाई की।

कलेक्शन में बढोत्तरी की उम्मीद

फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने भविष्यवाणी की कि कॉमेडी ड्रामा सप्ताहांत में गति पकड़ लेगा और एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'इस शुक्रवार को किसी भी बड़ी रिलीज की अनुपस्थिति इसके पक्ष में काम करने की संभावना है। सप्ताहांत में व्यवसाय में एक और उछाल की उम्मीद है।' अक्षय कुमार के साथ, स्टार कास्ट में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

2 एंडिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म और जमकर हुआ प्रमोशन

बता दें कि हाउसफुल बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है जिसकी कहानी एक साथ 2 अलग-अलग एंडिंग के साथ रिलीज हुई है। दोनों ही एंडिंग्स में कातिल बदल जाता है। ये पहली बार है जब इस तरह का प्रयोग देखने को मिला है। साथ ही फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसका रिव्यू भी अच्छा रहा है। अब इस वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement