'स्काई फोर्स', 'केसरी चैप्टर 2' और 'हाउसफुल 5' के बाद, अक्षय कुमार इस साल अपनी चौथी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ इस कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक रही, पीवीआर इनॉक्स और सिनेपॉलिस जैसे बड़े सिनेमा चेन में पहले दिन लगभग 40,000 टिकट बिके। हालांकि, उम्मीद थी कि एडवांस बुकिंग 50,000 के आंकड़े तक पहुंच जाएगी। एडवांस बुकिंग में भले ही फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन यह पूरी तरह वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर रहने वाली फिल्म मानी जा रही है।
जॉली एलएलबी 3 ने की अच्छी शुरुआत
'जॉली एलएलबी 3' के पहले दिन के आंकड़े स्पॉट बुकिंग और दर्शकों की आमद पर काफी हद तक निर्भर करेंगे। अगर यह कॉमेडी ड्रामा लोगों को पसंद आई तो वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसे जबरदस्त फायदा मिल सकता है। ऐसे में शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। फिल्म के दोहरे अंकों में ओपनिंग करने की संभावना है। हालांकि, एक फ्रैंचाइजी दो स्टार्स को देखते हुए, फिल्म का लक्ष्य पहले दिन 15 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई करना है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 14 से 15 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग कर सकती है।
जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में निशानची से टकराएगी
'जॉली एलएलबी' 3500 स्क्रीन पर रिलीज होने की उम्मीद है। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा यू/ए रेटिंग दी गई है। 2 घंटे 37 मिनट लंबी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अनुराग कश्यप की 'निशानची' से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कैसा होगा अक्षय कुमार की फिल्म का हाल
'जॉली एलएलबी 3' को नई रिलीज हुई फिल्मों 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक है और अनुराग कश्यप की 'निशानची' से कड़ी टक्कर मिलेगी। 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' और 'डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल' जैसी पुरानी रिलीज फिल्मों के भी दूसरे वीकेंड में तेजी पकड़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-
19 सितंबर को ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, साउथ की ये धांसू फिल्में देंगी दस्तक