बॉलीवुड के लकी चार्म के नाम से पॉपुलर कार्तिक आर्यन टैलेंटेड और हैंडसम एक्टर में से एक हैं। एक्टर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' के बाद अब फिल्म 'आशिकी 3' में नजर आने वाले हैं। वहीं अभी तक लीड एक्ट्रेस को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। इन सब खबरों के बीच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में कार्तिक आर्यन एक हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं। इस इवेंट के बाद एक्टर बाहर निकलते ही अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंच गए। उसी दौरान कार्तिक आर्यन के फैंस बैरिकेड तोड़ उनसे मिलने तकी कोशिश करते दिखाई देते हैं।
फैंस ने तोड़ा बैरिकेट
कार्तिक आर्यन का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इवेंट से निकलते वक्त फैंस से मिलने जाते हैं, लेकिन तभी एकदम से फैंस सिक्योरिटी का बैरिकेड तोड़कर कार्तिक आर्यन का हाथ पकड़ने और फोटो लेने के लिए है भगदड़ मचा देते हैं। वीडियो में घबराते हुए कार्तिक सिक्योरिटी से बात करते नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन को देख वहां पहुंची भीड़ बेकाबू हो जाती है। एक्टर को इस घटना में कोई चोट नहीं लगी है।
यहां देखें कार्तिक आर्यन का वीडियो-
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो कार्तिक इन दिनों 'चंदू चैम्पियन' की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में एक्टर भारतीय सेना के एक जवान की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी', इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल थे। इस फिल्म का डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था। साल 2013 में 'आशिकी 2' रिलीज हुई थी, इस फिल्म आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर थे। इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' का पिछले साल 2022 में अनाउंसमेंट किया गया था। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस करने वाली है।
ये भी पढ़ें:
'बिग बॉस 17' फिनाले से पहले Munawar Faruqui ने मांगी माफी, कहा- 'बेटे को नहीं करने दूंगा'
तीसरे दिन Fighter ने किया इतना कलेक्शन, 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चूकी