Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने पर हुई ट्रोल, अटपटा रोल चुने पर उड़ा मजाक, अब इस अंदाज में दिया जबाव

सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने पर हुई ट्रोल, अटपटा रोल चुने पर उड़ा मजाक, अब इस अंदाज में दिया जबाव

लोकेश कनगराज की रजनीकांत अभिनीत 'कुली' कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम की तमिल सिनेमा में पहली फिल्म है। इस फिल्म में उन्होंने 'गैंगस्टर लेडी' का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया। अब इस पर एक्टेस ने रिएक्ट किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 18, 2025 09:48 pm IST, Updated : Aug 18, 2025 09:48 pm IST
Coolie actress Rachita Ram- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RACHITA_INSTAOFFICIAL रचिता राम

कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम ने लोकेश कनगराज की रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कुली' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया। उन्होंने इस फिल्म में कल्याणी का किरदार निभाया था जो एक ऐसा किरदार था, जिसने सभी के होश उड़ा दिए। हालांकि, 14 अगस्त को फिल्म रिलीज होने के बाद ट्रोल्स और मीम्स बनाने वालों ने उन्हें उनके अटपटे किरदार चुने के लिए ट्रोल भी किया। लेकिन, साउथ एक्ट्रेस रचिता राम को इन सब से फर्क नहीं पड़ा और अब उन्होंने धांसू अंदाज में ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जबाव दिया है। एक तरफ जहां 'कुली' ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं, रचिता ने मीम्स बनाने वालों और ट्रोल्स का शुक्रिया अदा किया है।

रजनीकांत एक्ट्रेस रचिता राम ने ट्रोल्स का शुक्रिया अदा किया

रचिता ने फिल्म में अपने किरदार कल्याणी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'नमस्कार! #कुली में मेरे किरदार कल्याणी को मिली प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रही है! मैं अपने किरदार के लिए मिली समीक्षाओं और प्यार से अभिभूत हूं! सभी का शुक्रिया - मीडिया, समीक्षक और यहां तक कि ट्रोल्स और मीम्स बनाने वालों का भी!' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझ पर विश्वास करने और मुझे यह मौका देने के लिए @Dir_Lokesh का विशेष धन्यवाद। दिग्गजों के साथ काम करना एक अविस्मरणीय अनुभव था! #coolie की पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई!' रचिता ने यह पोस्ट ऐसे समय में किया है जब फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने घोषणा की है कि 'कुली' ने अपने शुरुआती वीकेंड में दुनिया भर में 404 करोड़ की कमाई की है।

साउथ एक्टर उपेंद्र संग रचिता की दूसरी फिल्म

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रचिता राम के किरदार का फिल्म में एक अलग ही जलवा था जो फिल्म के आगे बढ़ने के साथ बदलता रह है। वह फिल्म के सबसे अहम किरदारों में से एक है। फिल्म की रिलीज के बाद रचिता के किरदार को लेकर इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने तो उपेंद्र के किरदार कलीशा और उनके बीच के रोमांस का मजाक भी उड़ाया और उनकी 2019 में आई फिल्म 'आई लव यू' के क्लिप भी पोस्ट किए।

'कुली' का धमाका

'कुली' में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, रचिता, उपेंद्र, सत्यराज, आमिर खान जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म एक स्टैंडअलोन एक्शन फिल्म है जो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) की फिल्मों का हिस्सा नहीं है। 'कुली' एक पूर्व कुली यूनियन नेता की कहानी है जो अपने एक पुराने दोस्त की मौत के पीछे का सच जानने की कोशिश करता है। यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत 'वॉर 2' से टक्कर के बावजूद, यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement