Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मैं इसका हकदार था', जब रणबीर कपूर को मिला था बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड, चिढ़ गया था दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड

'मैं इसका हकदार था', जब रणबीर कपूर को मिला था बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड, चिढ़ गया था दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड

रणबीर कपूर को पहली फिल्म 'सांवरिया' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इस साल दीपिका पादुकोण के पहले बॉयफ्रेंड मुजम्मिल इब्राहिम ने भी डेब्यू किया था। अब सालों बाद उन्होंने रणबीर को बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर रिएक्ट किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 05, 2025 07:06 pm IST, Updated : Jun 05, 2025 07:06 pm IST
Ranbir kapoor, Muzammil Ibrahim- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रणबीर कपूर और मुजम्मिल इब्राहिम।

मुजम्मिल इब्राहिम ने साल 2007 में महेश भट्ट और पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में उस दौर के अपने संघर्षों और दिल टूटने के अनुभव को साझा किया है। मॉडल से अभिनेता बने मुजम्मिल का कहना है कि भले ही धोखा में उनके अभिनय को आलोचकों द्वारा सराहा गया, लेकिन उन्हें उस साल के सभी प्रमुख पुरस्कार समारोहों से पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। इस दौरान रणबीर कपूर को 'सांवरिया' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता का हर बड़ा पुरस्कार मिला।

नाना पाटेकर और इरफान खान की थी तारीफ

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक साक्षात्कार में मुजम्मिल ने कहा, 'रणबीर और नील नितिन मुकेश ने उसी साल डेब्यू किया था। मुझे याद है नाना पाटेकर ने कहा था कि मैं हर पुरस्कार का असली हकदार हूं, लेकिन मुझे नहीं मिलेगा क्योंकि रणबीर कपूर जीतने वाले हैं। मैं खुद भी मानता हूं कि मैंने धोखा में 100% से भी ज्यादा दिया था और रणबीर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। अब मैं रणबीर को एक अभिनेता के रूप में पसंद करता हूं, लेकिन 'सांवरिया' में उनका काम और धोखा में मेरे काम, दोनों की तुलना करें तो मुझे लगता है मैं बेहतर था। यहां तक कि इरफान खान ने भी महेश भट्ट से कहा था कि धोखा जैसी भूमिका हर कोई नहीं निभा सकता।'

अवॉर्ड शो का नहीं मिला न्योता

हालांकि उनके लिए सबसे ज्यादा पीड़ा यह नहीं थी कि उन्हें पुरस्कार नहीं मिला, बल्कि यह कि उन्हें नामांकित होने के बावजूद समारोह में बुलाया तक नहीं गया। उन्होंने कहा, 'मुझे अवॉर्ड शोज में आमंत्रित तक नहीं किया गया। मैं सोचता था कि ये शो ऑस्कर की तरह निष्पक्ष होंगे, लेकिन यहां सब पहले से तय होता है। जब शाहरुख खान मंच पर आए और विजेता की घोषणा की तो उन्होंने मेरा नाम लेकर कहा था कि उन्हें लगता है मैं इस मंच पर होना ज्यादा डिजर्व करता हूं। उस पल ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया। मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई सुन ही नहीं रहा। मुझे रोना आ रहा था, मैं टूट गया था।'

नेपोटिज्म का शिकार हुए मुजम्मिल

फिल्म के शूटिंग अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि धोखा की शूटिंग के दौरान भी उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, इसके बावजूद उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा, 'मैं बाहरी टैलेंट का बहुत बड़ा समर्थक हूं। हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं होती, हमें खुद को बार-बार साबित करना पड़ता है। इंडस्ट्री को ये समझना चाहिए कि बाहर से आने वालों को कमतर आंकना सही नहीं है।' धोखा में मुजम्मिल ने एक जटिल किरदार निभाया था। एक ऐसे पुलिस अधिकारी का जो आतंकवाद और निजी त्रासदी के बीच जूझ रहा होता है। उनकी इस भूमिका को आलोचकों ने काफी सराहा, लेकिन इसके बावजूद फिल्म उद्योग में उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे।

इस सीरीज में आए थे नजर 

हाल के वर्षों में मुजम्मिल इब्राहिम को डिज़्नी+ हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में देखा गया, जिसने दर्शकों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा की याद दिला दी। भले ही उनका करियर उनके समकालीनों की तरह ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा, लेकिन उनके संघर्ष और समर्पण ने उन्हें दर्शकों के दिलों में एक खास जगह दी है। इस इंटरव्यू में मुजम्मिल ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में वो दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस उस दौर में स्ट्रगल कर रही थीं और वो स्टार बन चुके थे। साथ ही कहा कि उनका रिश्ता दो साल चला और फिर उन्होंने ब्रेकअप कर लिया, लेकिन आज भी वो अच्छे दोस्त हैं।

ये भी पढ़ें- 'मैंने उसे छोड़ा', दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड, 3 सुपर फ्लॉप फिल्मों का रहा हीरो, अब ये बोलकर लूटी लाइमलाइट

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement