Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मासूम शर्मा की कंट्रोवर्सी पर बिफरी सपना चौधरी, गन कल्चर पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

मासूम शर्मा की कंट्रोवर्सी पर बिफरी सपना चौधरी, गन कल्चर पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

डांसिंग स्टार सपना चौधरी ने इंडिया टीवी शोबिज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का समर्थन किया। सपना ने कहा कि मासूम शर्मा का मकसद गन कल्चर को बढ़ावा देना नहीं बल्कि सिर्फ एंटरटेनमेंट है। इसके साथ ही सपना ने अपनी आने वाली बायोपिक 'मैडम सपना' के बारे में भी बात की।

Edited By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 09, 2025 02:42 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 02:42 pm IST
Sapna Choudhary- India TV Hindi
सपना चौधरी

डांस, गायकी और एक्टिंग का ट्रिपल डोज देने वाली सपना चौधरी ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गानों पर अपनी राय रखी है। मासूम शर्मा कुछ महीनों पहले अपने गानों और यू-ट्यूब चैनल को लेकर खूब विवादों में रहे थे। ऐसे में अब एक्स बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट और डांसर सपना चौधरी ने हाल में इंडिया टीवी शोबिज के इंटरव्यूअर आर्यमन गौत्तम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बिग बास, बॉलीवुड, अपनी लाइफ पर आधारित आने वाली फिल्म 'मैडम सपना' और मासूम शर्मा की कंट्रोवर्सी पर खुलकर बात की। सपना चौधरी ने मासूम शर्मा का सीधे तौर पर सपोर्ट किया है। 

क्या है मासूम शर्मा की कंट्रोवर्सी

मार्च 2025 में हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए मासूम शर्मा के 3 गानों पर बैन लगा दिया था। गौरतलब है की बाद में यह संख्या बढ़कर 14 हो गई थी। ऐसे में सपना चौधरी से जब पूछा गया की उनका मासूम शर्मा संग हुई इस घटना पर क्या कहना है तो उन्होनें इसका खुलकर विरोध किया।

मासूम शर्मा विवाद पर बोली सपना चौधरी

सपना चौधरी ने कहा, 'मासूम सर बहुत अच्छे हैं... नहीं मैं एक बात बताऊं मासूम सर बहुत अच्छे हैं। मैंने बहुत काम किया है उनके साथ और कोई आर्टिस्ट आके ये नहीं बोलता कि भाई मैं देखो गोली बंदूक बारी के गाने कर रहा हूं ... तब मेरे गाने सुन-सुन के इस चीज को फॉलो करो ये नहीं कहता। कोई नहीं कहता है ना।' आगे मासूम शर्मा द्वारा गाई गई रागनियों का उल्लेख करते हुए सपना चौधरी ने कहा की 'अब उन्होंने तो बहुत अच्छे गाने भी किए हैं। मतलब इतनी सुंदर सुंदर रागनिया गाए हैं। आप ये भी तो बोल सकते हो की उन्होंने ये गाने भी किए है आप इनको फॉलो करो... तो ऐसा नहीं है, कौन आर्टिस्ट कहेगा ऐसे?'

सपना चौधरी ने गन कल्चर पर की बात

'बिग बॉस 11' फेम सपना चौधरी ने गन कल्चर पर बात करते हुए कहा, 'ऐसे नहीं है अभी तो देखो वो जोन है उनकी आवाज में उनकी वोकल में लोगों को वो जोन पसंद आ रहा है। तो वो गाएंगे न बिल्कुल वो क्यों नहीं गाएंगे उनका ब्रेड बटर है भाई वो। पर इसका मतलब ये नहीं है कि वो खाली एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं। ये नहीं कि हां भाई हम गन कल्चर प्रमोट कर रहे हैं बिल्कुल जो ऑडियंस को पसंद आ रहा है आप वो काम कर रहे हो।'

'मैडम सपना' में दिखेगी सपना चौधरी की जिंदगी

सपना चौधरी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मैडम सपना' का निर्माण खुद निर्माता, निर्देशक और स्क्रीनराइटर महेश भट्ट कर रहे हैं। ऐसे में सपना चौधरी ने फिल्म और महेश भट्ट से जुड़े कई सवालों के भी इस इंटर्व्यू में खुलकर जवाब दिए।

यहां देखें वीडियो-

इंडिया टीवी शोबिज के इंटरव्यूअर आर्यमन गौत्तम के साथ सपना चौधरी की खास बातचीत।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने मालती चाहर पर खोया अपना आपा, लगा दी क्लास, कहा 'इतनी गंदी गाली...'

इस्माइल दरबार ने गुपचुप रचाई थी दूसरी शादी, पत्नी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए किया था मजबूर? बताया क्या है सच

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement