Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'यह मेरा स्पेस नहीं था…', शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी, इस शख्स को कहा शुक्रिया

'यह मेरा स्पेस नहीं था…', शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी, इस शख्स को कहा शुक्रिया

शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 डेब्यू के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था और मंगलवार को सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर डिजाइनर और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 06, 2025 11:31 pm IST, Updated : May 06, 2025 11:31 pm IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू पर जताई खुशी

मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू की वजह से शाहरुख खान चर्चा का विषय बन गए हैं। रेड कार्पेट पर सुपरस्टार के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और उनका लुक देख प्रशंसक उन पर फिदा हो गए। मंगलवार, 6 मई को किंग खान ने इंस्टाग्राम पर मेट गाला में किए गए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में उन्होंने अपने खास अंदाज में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी और उनकी टीम को धन्यवाद कहा है। मेट गाला डेब्यू के बाद बॉलीवुड बादशाह शाहरुख का पहला रिएक्शन पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। किंग खान मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले बॉलीवड मेल एक्टर बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने नया इतिहास रच दिया है।

शाहरुख खान के मेट गाला लुक पर फैंस फिदा

शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, 'धन्यवाद @sabyasachiofficial और आपकी पूरी टीम ने मुझे मेट गाला से परिचित कराया। यह मेरा 'स्पेस' नहीं है, लेकिन आपने मुझे इतना अच्छा महसूस कराया... क्योंकि आपको भी लगाता है कि... स्टाइल और फैशन... वो होता है जो आप हैं, सच कहूं तो वही फैशन है और आप सभी ने मुझे 'K' जैसा महसूस कराया! शाहरुख खान के फैंस को उनका मेट गाला लुक बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने कमेंट किया, 'आपने कमाल कर दिया मेरे किंग खान! आपके डेब्यू ने सबका दिल जीत लिया! #srkian हमारा पठान!' दूसरे फैन ने लिखा, 'शाहरुख सर बहुत शानदार।'

मेट गाला 2025 में शाहरुख खान का आउटफिट

'जवान' एक्टर ने हाई-वेस्ट ट्राउजर, ब्लैक सिल्क शर्ट और टेलकोट के साथ ऑल-ब्लैक सूट पहना था। उन्होंने कई अंगूठियां और नेकलेस पहने थे और उनमें से एक में ओवरसाइज K पेंडेंट था, जिसका मतलब किंग खान था। जबकि प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट पहले भी मेट गाला में शामिल हो चुकी हैं। शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेताओं में से एक हैं। खैर, इस साल उनके साथ प्रियंका, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिखाई दिए।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement