सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर एक बार फिर तब चर्चा का विषय बन गईं जब वह मुंबई में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में गोल्डन अनारकली सूट पहने नजर आईं। इस बीच, एक्ट्रेस जब अपने पति जहीर इकबाल के साथ कैमरे के सामने पोज दे रही थीं। उसी वक्त जहीर को सोनाक्षी का बेबी बंप छिपाते देखा गया था, जिसके बाद से ही इंटरनेट पर कुछ लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि वह मां बनाने वाली हैं। हालांकि, सोनाक्षी ने अब सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है।
सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी पर कही ये बात
गुरुवार को सोनाक्षी ने रमेश तौरानी के दिवाली पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने पति जहीर इकबाल के साथ दिख रही हैं, जहां पहली कुछ तस्वीरों में वह अनारकली ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं आखिरी तस्वीर में यह कपल हंसते हुए नजर आ रहा था। तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, 'मानव इतिहास में सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का विश्व रिकॉर्ड मैंने बनाया है। हमारे प्यारे और अति बुद्धिमान मीडिया के अनुसार 16 महीने की प्रेग्नेंसी हो गई है। केवल पेट के चारों ओर हाथ रखकर पोज देने के लिए उन्होंने हमें प्रेग्नेंट मान लिया। हमारी प्रतिक्रिया के लिए लास्ट स्लाइड पर स्क्रॉल करें और इस दिवाली को अच्छे से मनाएं।'
जहीर-सोनाक्षी की दिवाली मस्ती
इस मजेदार पोस्ट ने तुरंत ही प्रशंसकों और इंडस्ट्री के दोस्तों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कुशा कपिला, यूलिया वंतूर और शिल्पा शिरोडकर जैसी हस्तियों ने कमेंट में हंसी वाले इमोजी, जबकि प्रशंसकों ने सोनाक्षी के सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुलेपन की तारीफ करते हुए पोस्ट पर हंसी और प्यार की बाढ़ ला दी। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिवाली पार्टी के दौरान, जहीर इकबाल ने भी इन अफवाहों पर मजाकिया अंदाज में चुटकी ली। दरअसल, पैपराजी के लिए पोज देते हुए उन्होंने मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रख दिया, मानो अटकलों की पुष्टि कर रहे हों। कुछ ही समय बाद उन्होंने हंसते हुए फोटोग्राफरों से कहा, संभाल के और सोनाक्षी सोलो शॉट्स के लिए आगे बढ़ीं। उन्होंने उसी दौरान कह दिया था कि यह सब मजाक में था।
सलमान खान की पार्टी में शुरू हुई एक प्रेम कहानी
सोनाक्षी और जहीर का रिश्ता बहुत पुराना है। दोनों की पहली मुलाकात 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन 2017 में 'ट्यूबलाइट' की आफ्टर-पार्टी में ही दोनों को एक-दूसरे के प्यार का एहसास हुआ। लगभग सात साल तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2024 में सोनाक्षी के मुंबई स्थित आवास पर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।
ये भी पढ़ें-
धनतेरस का हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, थिएटर में साउथ की ये फिल्में देंगी दस्तक
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, खुलेआम पति संग किया लिप लॉक, वीडियो वायरल