बॉलीवुड में दिवाली का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी के बाद अब सोशल मीडिया पर रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। इस जश्न में कई सितारे शामिल हुए है। वहीं, इंटरनेट पर मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं, जिसमें वह अपने पति आंद्रेई कोसचीव को किस करते नजर आ ही हैं। श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोसचीव ने 15 अक्टूबर, 2025 को मुंबई में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की थी। इस मौके पर दोनों ने पोज देते हुए एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाया।
श्रिया सरन ने पति संग किया लिप लॉक
निर्माता रमेश तौरानी द्वारा मुंबई में आयोजित दिवाली पार्टी में श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोसचीव के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। सितारों से सजे इस जश्न में इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे नजर आए। हालांकि, दृश्यम एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कैमरे पर अपने पति के साथ लिपलॉक करके सुर्खियां बटोरीं, जो शाम के सबसे वायरल पलों में से एक बन गया। इस खास मौके पर श्रिया गोल्डन कलर की साड़ी और स्लीक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि उनके पति ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। इस जोड़े के रोमांटिक अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसके बाद से फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनपर जमकर प्यार लुटाया।
इन स्टार्स का भी दिखा ग्लैमरस अंदाज
इस मौके पर बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी ऋतिक रोशन और सबा आजाद भी मौजूद थीं, जिन्होंने हाथों में हाथ डाले स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। ऋतिक ब्लैक कलर की साटन शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में दिखे, जबकि सबा ने भारी कढ़ाई वाले गोल्डन-बेज कलर के शरारा सेट में चार चांद लगा दिए। उनका खूबसूरत अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
इस कपल का फेस्टिव लुक हुआ वायरल
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने भी साथ में पोज देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पुलकित ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था, जबकि कृति ऑफ-व्हाइट साड़ी और डीप-नेक डिजाइनर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ नजर आईं, दोनों के फेस्टिव लुक छाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
पंकज धीर ही नहीं, 'महाभारत' के इस एक्टर की भी कैंसर से हुई थी मौत, अमिताभ बच्चन संग किया था काम