वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं। इस बार फिल्म है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK)। इससे पहले दोनों ने ‘बवाल’ में एक साथ काम किया था और अब यह रोमांटिक-कॉमेडी एक बार फिर दर्शकों के दिल जीतने की कोशिश करेगी। फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि निर्देशन की कमान शशांक खेतान संभाल रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो शुरुआत थोड़ी धीमी दिख रही है। मौजूदा रुझानों के मुताबिक, एडवांस बुकिंग का आंकड़ा ₹3 करोड़ से नीचे रह सकता है। ऐसे में फिल्म को पहले दिन की कमाई के लिए स्पॉट बुकिंग और वॉक-इन ऑडियंस पर अधिक निर्भर रहना होगा।
फिल्म पहले दिन करेगी कितनी कमाई?
हालांकि, दशहरा और गांधी जयंती जैसे छुट्टियों वाले मौके पर रिलीज होने से फिल्म को फैमिली ऑडियंस और युवा दर्शकों का भरपूर समर्थन मिल सकता है। शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म पहले दिन ₹8-10 करोड़ तक कमा सकती है। प्रचार सकारात्मक है और अगर दर्शकों का रुझान अच्छा रहा तो वीकेंड तक कलेक्शन में और तेजी देखी जा सकती है। गौरतलब है कि रोमांटिक-कॉमेडी को लेकर काफी समय से धारणा थी कि यह जॉनर अब सिर्फ ओटीटी के लिए ही उपयुक्त है। लेकिन हाल ही में आई ‘सैय्यारा’ जैसी फिल्मों ने इस सोच को बदला है। ‘सैय्यारा’ ने न सिर्फ शानदार ओपनिंग की, बल्कि यह साबित किया कि सही स्क्रिप्ट और स्टारकास्ट के साथ यह जॉनर थिएटर में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है।
कांतारा चैप्टर 1 की कमाई
दूसरी ओर ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से इस फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है। यह फिल्म पहले से ही चर्चाओं में है और सिर्फ हिंदी वर्जन में ही इसकी एडवांस बुकिंग ₹5 करोड़ को पार कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कंतारा’ की पहले दिन की कमाई सिर्फ हिंदी में ₹12-15 करोड़ तक हो सकती है और यदि दर्शकों की भीड़ उम्मीद से ज्यादा रही, तो यह आंकड़ा ₹20 करोड़ के पार भी जा सकता है। वहीं सभी भाषाओं में इसकी कमाई लगभग 40 करोड़ हो सकती है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से बड़ी उम्मीदें
दिलचस्प बात यह है कि ‘कंतारा’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के लिए दोहरे अंकों की ओपनिंग अब भी दुर्लभ है। 2023 में सिर्फ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी गिनी-चुनी फिल्मों ने ₹10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी। अब ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के साथ एक बार फिर उम्मीदें जगी हैं कि यह फिल्म उस आंकड़े को छूने में सफल होगी।
ये भी पढ़ें: कौन है 'कंतारा चैप्टर 1' की हीरोइन, जिसके साथ ऋषभ शेट्टी करेंगे रोमांस, शहीद फौजी की बेटी खूबसूरती से जीत रही दिल