Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'फ्रेंड्स' के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर इकट्ठा होंगे सारे कलाकार

'फ्रेंड्स' के फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फिर इकट्ठा होंगे सारे कलाकार

वेब सीरीज 'फ्रेंड्स' के सितारे अभिनेता जेनिफर एनिस्टन, कॉर्टनी कॉक्स, लीजा कुडरो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्वीमर एक बार फिर मिलेंगे।

Written by: IANS
Published : Feb 22, 2020 08:03 pm IST, Updated : Feb 22, 2020 08:05 pm IST
friends cast reunited - India TV Hindi
फ्रेंड्स शो के कलाकार एक बार फिर इकट्ठा होंगे

लॉस एंजेलिस: वेब सीरीज 'फ्रेंड्स' के सितारे अभिनेता जेनिफर एनिस्टन, कॉर्टनी कॉक्स, लीजा कुडरो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्वीमर लंबे समय तक चलने वाले शो का जश्न मानाने के लिए एक बिना शीर्षक के कार्यक्रम में एकसाथ एकत्रित हो रहे हैं। यह शो साल 2004 में बंद हो गया था। एक वेबसाइट के अनुसार, सभी छह सितारों को इस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कम से कम 2.5 मिलियन डॉलर धनराशि मिलेगी।

साथ ही 'फ्रेंड्स' के सभी 236 एपिसोड एचबीओ मैक्स पर उपलब्ध होंगे। एक शोध के अनुसार, 'फ्रेंड्स' नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है, जबकि सिटकॉम ने इस सीरीज का 15 साल पहले ही समापन किया गया था।

शादी जल्दी कर ली लेकिन जस्टिन बीबर को नहीं है पिता बनने की जल्दी

होम एंटरटेनमेंट के मालिक वार्नर ब्रोस ने अभी हाल में कहा था कि जब लोगों को खबर मिली की 'फ्रेंड्स' नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रहा है तब 'फ्रें ड्स' के भौतिक और डिजिटल संस्करणों की बिक्री तीन गुना ज्यादा हो गई है।

एक बयान में एचबीओ मैक्स और टीबीएस, टीएनटी और ट्रूटीवी के अध्यक्ष केविन रेली ने कहा, "हम एक एचबीओ मैक्स विशेष के लिए डेविड, जेनिफर, कटेर्नी, मैट, लिसा और मैथ्यू के साथ फिर से जुड़ रहे हैं जो पूरे 'फ्रें ड्स' लाइब्रेरी के साथ प्रोग्राम किए जाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे 'फ्रेंड्स' के बारे में तब पता चला, जब यह शुरुआती विकास की हालत में था और फिर कई साल बाद इस सीरीज पर काम करने का अवसर मिला और मुझे बेहद खुशी महसूस हुई, जब मैंने देखा कि दर्शकों की पीढ़ी के मुताबिक यह सीरीज काम कर रही है।

जब फ्रेंड्स के सितारे और दर्शक वास्तविक समय में एक साथ होंगे तो , हमे लगता है इससे मूल और नए प्रसंशक को एक जुट कर सकती है।"

बेन विंस्टन 'फ्रेंड्स' के कार्यकारी निमार्ता केविन ब्राइट, मार्ता कॉफमैन और डेविड सी के साथ विशेष कार्यक्रम का निर्देशन करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement