निक्की तंबोली अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल को सपोर्ट करने के लिए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में बतौर मेहमान शामिल हुईं। अरबाज पटेल से उनकी मुलाकात बिग बॉस मराठी सीजन 5 के घर में हुई थी, जहां से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। इस दौरान, उन्होंने अरबाज को धनश्री वर्मा के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि वो आपको सबसे बड़ा धोखा दे रही हैं और यह भी कहा कि वह राइज एंड फॉल सजीन 1 की नापसंद की जाने वाली प्रतियोगी हैं। एक्ट्रेस निक्की ने शो में एंट्री करते ही अरबाज के सामने कई खुलासे किए और कहा कि वक्त है खुद का दिमाग इस्तेमाल कर क्योंकि यह तेरा साथ कोई नहीं दे रहा है।
साइड हग विवाद निक्की तंबोली ने अरबाज से किए सवाल
निक्की ने अरबाज के व्यवहार को लेकर भी उन्हें फटकार लगाई और धनश्री को दिए गए उनके 'साइड हग' वाले बयान पर भी सवाल उठाए। बता दें कि यह अरबाज के उनके प्रति प्यार जताने वाले रवैये के कारण विवाद का विषय बन गया था। खासकर तब जब वह निक्की के साथ रिश्ते में हैं। उन्होंने कहा, 'प्यार-अधिकार जताना? साइड हग, फ्रंट हग, इसकी जरूरत नहीं थी। तुम्हें पता नहीं है कि बाहर क्या हो रहा है।'
धनश्री को लेकर निक्की तंबोली ने अरबाज पटेल को दी चेतावनी
निक्की ने अरबाज से कहा, 'गेम में बहुत बड़ा धोखा हो रहा है धनश्री से। वह इस सीजन में राइज एंड फॉल की सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली प्रतियोगी हैं। मैं अब उनसे नफरत करती हूं... गेट के बाहर कोई सिक्योरिटी गार्ड होगा न, वो भी उससे नफरत करेगा।' आगे निक्की ने कहा कि अरबाज अपने दोस्तों के खिलाफ स्टैंड लेते हैं क्योंकि उन्हें लेकर पजेसिव होना उनके स्वभाव में है। इसी बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन दस दिन में पजेसिवनेस? मत करो यार। आपके साथ मेरा नाम जुड़ा हुआ है, ये बात याद रखना। बहुत स्मार्ट बनो।'
धनश्री ने दिया अरबाज पटेल को धोखा?
निक्की ने आगे कहा, 'धनश्री ने कितनी बार बोला है, मैं अरबाज के साथ कभी नहीं खड़ी होऊंगी।' आदित्य नारायण ने कहा, 'अरबाज की दो पैसे की औकात नहीं' और धनश्री ने 'हां हां' बोला। वो सिर्फ लड़कियों के बारे में बकवास कर रही है।' निक्की ने अरबाज को समझाया और कहा, 'शिष्टाचार और सम्मान खेल से ऊपर है। समझादार बनो। आप अच्छे नहीं लग रहे हो, सब आप से नफरत क्यों कर रहे हैं? क्योंकि आप गंदी गालियां देते हो। क्यों दे रहे हो? उनकी फैमिली देख रही हैं।'
ये भी पढ़ें-
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने उड़ाया गर्दा, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन इन फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
पिता की मौत के बाद फिल्मों से तोड़ा नाता, ढाबे में किया काम, फिर 2009 में की वापसी और चमक उठी किस्मत