Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. दिमाग से खून निकाल देगी ये क्राइम थ्रिलर, पल-पल गहराता है सस्पेंस, मिली 8.4 रेटिंग, थिएटर के बाद अब OTT पर छाई फिल्म

दिमाग से खून निकाल देगी ये क्राइम थ्रिलर, पल-पल गहराता है सस्पेंस, मिली 8.4 रेटिंग, थिएटर के बाद अब OTT पर छाई फिल्म

अगर आप दमदार कहानी, रहस्य और थ्रिल के साथ ही एक्शन का भी तड़का देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म को 8.4 की रेटिंग मिली है और थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भी ये फिल्म छाई हुई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 02, 2025 02:06 pm IST, Updated : Sep 02, 2025 02:06 pm IST
the 100- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM THE 100 TRAILER फिल्म का एक सीन।

अगर आप रोमांटिक या हॉरर फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेकर कुछ नया, रोमांचक और एक्शन से भरपूर देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प ओटीटी पर उपलब्ध हो गया है। इस फिल्म की कहानी लोगों का दिल जीत रही है और इसमें भर-भर कर सस्पेंस है। हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'द 100' ने दर्शकों को अपनी कहानी और थ्रिल से खूब बांधे रखा है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आते ही तुरंत टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में जगह बना चुकी है। इस क्राइम थ्रिलर को आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग भी मिली है।

क्या है 'द 100' की कहानी?

फिल्म की कहानी एक बहादुर IPS अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर के बाहरी इलाकों में हो रही रहस्यमयी डकैतियों की जांच में जुटा है। लेकिन उसकी जिंदगी तब एक मोड़ लेती है, जब उसकी मुलाकात एक महिला आरती से होती है। इसके बाद शुरू होती है ट्विस्ट्स और टर्न्स से भरी एक ऐसी कहानी, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। फिल्म में सागर, मिशा नारंग और धन्या बालकृष्ण मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि निर्देशन की कमान राघव ओमकार शशिधर ने संभाली है।

क्यों देखें ये फिल्म?

एक्शन के साथ सस्पेंस और थ्रिल, तीनों का शानदार तड़का इस फिल्म में लगाया गया है, जो कहानी को हर नए मोड़ के साथ और ज्यादा दिलचस्प बना रहा है। दमदार परफॉर्मेंस और तेजी से आगे बढ़ती कहानी इस फिल्म की सबसे सॉलिड बात है। IMDb पर फिल्म को 8.4 की शानदार रेटिंग भी हासिल है, जो इसे पूरी तरह से मस्ट वॉच की श्रेणी में शामिल करती है। सिनेमाघरों में इसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब इसके बाद इसे भी ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इस फिल्म एक मौका जरूर दें, ये आपको निराश नहीं करेगी।

कहां देखें 'द 100'?

अगर आप इस फिल्म को थिएटर में मिस कर चुके हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं। ‘द 100’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। रिलीज के सिर्फ दो दिन के अंदर ही ये फिल्म प्राइम वीडियो की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म को आप भी घर बैठे देख सकते हैं। अगर आप एक ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो न सिर्फ एक्शन से भरपूर हो बल्कि उसमें दमदार कहानी, रहस्य और थ्रिल का भी सही मिश्रण हो तो 'द 100' आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement