Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: राकेश बापट ने अचानक घर से बाहर आने की अब खुद बताई वजह

Bigg Boss 15: राकेश बापट ने अचानक घर से बाहर आने की अब खुद बताई वजह

राकेश बापट ने अपने पोस्ट में बिग बॉस 15 से बाहर निकलने की वजह के साथ-साथ शमिता शेट्टी संग रिश्ते का भी जिक्र किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 15, 2021 02:48 pm IST, Updated : Nov 15, 2021 02:49 pm IST
raqesh bapat pens note after bigg boss 15 exit news in hindi - India TV Hindi
Image Source : INSTA: RAQESHBAPAT Bigg Boss 15: राकेश बापट ने अचानक घर से बाहर आने की अब खुद बताई वजह 

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में राकेश बापट ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली थी, लेकिन उन्होंने कुछ दिन में ही अचानक शो छोड़ दिया। इस दौरान कयास लगाए गए कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और कुछ दिनों में लौट आएंगे। हालांकि, अब राकेश ने खुद शो से निकलने की वजह बताई है। 

राकेश बापट ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- 'मेरे परिवार के लिए, मैं आप सभी को परिवार कहता हूं, क्योंकि आपका और मेरा यह संबंध वास्तव में दिल से है! मैं अपने जीवन में आप सभी को पाकर धन्य महसूस करता हूं। मुझे प्रार्थनाएं, आशीर्वाद, शुभकामनाएं और बहुत सारी पॉजिटिविटी भेजने के लिए आभारी हूं।'

राकेश ने आगे लिखा- 'कभी-कभी जीवन महत्वपूर्ण मोड़ पर कई बदलाव लाता है और ऐसा मेरा मामला रहा है। आपके प्यार ने मुझे बिग बॉस के घर में वापस खींच लिया, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण यह प्रवास अल्पकालिक था। 5 साल पहले का एक हेल्थ प्रॉब्लम दर्दनाक हो गया। मैं अब बहुत बेहतर हूं और स्वस्थ हूं। आप सभी ने ठीक कहा है कि हेल्थ पहले आता है। इस सफर से मेरा एक खास रिश्ता बन गया है जो अनमोल हो गया है, जिसे आप लोगों ने प्यार से "ShaRa" नाम दिया है।'

राकेश ने लिखा- 'आप सभी को अपनी जिंदगी में पाकर हम गर्व महसूस करते हैं और हमारे लिए सकारात्मकता बहुत अहम है। इसलिए पॉजिटिविटी को बहाते रहें। याद रखना अगर मेरी सेहत के लिए नहीं होता तो मैं घर के अंदर आपका मनोरंजन करता। मैं सही तरह से बाय बोले बिना नहीं जाना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि दर्द की वजह से मुझे अलविदा कहना पड़ेगा। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हमारा संबंध जीवन भर के लिए जारी है। मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए जल्द ही अपने पैरों पर वापस आने की उम्मीद कर रहा हूं।'

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी में राकेश और शमिता शेट्टी एक-दूसरे के करीब आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए मुहर भी लगाई थी। ऐसे में जब वो बिग बॉस 15 में पहुंचे थे, उनके फैंस दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हुए थे। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement